बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर पर कह डाला कि वह अकसर रात में अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके इंतजार में बैठे रहते हैं। दरअसल, शाहरुख खान बिग बी से पार्टी मांग रहे हैं। अमिताभ बच्चन की हाल ही में आई फिल्म ‘बदला’ ने छप्पर फाड़ कमाई की। इसका जिक्र बिग बी ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए किया। इस पोस्ट को रिप्लाई करते हुए शाहरुख खान ने बिग बी को टैग करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- ‘सर हम तो वेट कर रहे हैं कि आप पार्टी कब दें रहे हैं हम सबको। हम आपके घर के बाहर (जलसा) वेट कर रहे हैं।’

बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘किसी ने चुपचाप रहने वाली सक्सेस के बारे में कुछ नहीं कहा था, बस भांप लिया था। इस बारे में न प्रोड्यूसर, न डिस्ट्रीब्यूटर, न ही किसी प्रोड्यूसरलाइन ने, तो न ही किसी इंडस्ट्री के व्यक्ति ने इस बारे में कुछ कहा था। हममें से किसी ने भी #बदला के बारे में कुछ नहीं कहा था। शुक्रिया।’ अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट से एक मायूसी सी झलकती नजर आई थी। इसे देख बिग बी के फैन्स ने उनकी इस मायूसी को भांप लिया। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को देख कर उनके फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- ‘अरे ये तो रेड चिली की फिल्म है वह अपनी फिल्म के बारे में क्यों बात नहीं करेंगे।’

इस यूजर के जवाब में दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अरे देखो बिग बी ने खुद लिखा है कि प्रोड्यूसर ने भी सक्सेस को लेकर कुछ नहीं कहा।’ तो वहीं एक यूजर ने शाहरुख खान के बचाव में आगे आते हुए बिग बी को जवाब दिया, ‘सर आपने शाहरुख के कई सारे ट्वीट्स शायद मिस कर दिए हैं। मैं आपको सेंट करता हूं। प्रोड्यूसर का एक एक ट्ववीट है, जो कि फिल्म की सक्सेस पर है।’

बताते चलें, तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बदला को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिली ने प्रोड्यूस किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)