बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 2 नवंबर को 57 साल के हो चुके हैं। अपने जन्मदिन पर शाहरुख एक कार्यक्रम का हिस्सा बने, जहां उन्होंने कई मु्द्दों पर बात की। उन्होंने अपने डेली रूटीन के बारे में भी बताया कि वो कोविड-19 के समय फिट रहने के लिए क्या किया करते थे। शाहरुख ने बताया कि जिम के लिए वो सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ से टिप्स लिया करते थे।

इन एक्टर्स से लेते थे वर्कआउट टिप्स

शाहरुख खान ने कहा,”मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। सुबह उठकर (मेरी सुबह थोड़ा देर से होती है), मैं 45 मिनट के लिए जिम जाता था, जहां क्वारंटाइन के दौरान कोई ट्रेनर नहीं होता था। मैं गूगल पर वर्कआउट रूटीन देखा करता था और बड़े स्टार्स जैसे सलमान भाई, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन से पूछकर वर्क आउट करता था।”

बता दें कि शाहरुख खान का अपने जन्मदिन पर भीड़ में लोगों से मिलना उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी की बात रही। इस बार एक्टर ने मन्नत के बाहर आकर भीड़ से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ तस्वीर शेयर करते हुए नोट लिखा है। उन्होंने लिखा,”समुद्र के सामने रहना कितना प्यारा है…..मेरे जन्मदिन पर मेरे चारों ओर फैले प्यार के समुद्र का धन्यवाद। मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी और खुश!”

गौरतलब है कि शाहरुख के बर्थडे की बीती रात उनके घर मन्नत के बाहर फैंस का सैलाब उमड़ गया। आधी रात को बर्थडे विश करने पहुंचे फैंस को शाहरुख ने निराश नहीं किया और अपनी बालकनी में जाकर फैंस से मिले।

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में आई टीवी सीरियल फौजी से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दी और वो एक रोमांटिक हीरो के रूप में मशहूर होते चले गए। शाहरुख ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘बाजीगर’, ‘दिल तो पागल है’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘वीर-जारा’ जैसी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई।

इन दिनों शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर भी उनके जन्मदिन पर भी जारी हुआ है। ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं।