शाहरुख खान इस साल की अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। इस अपकमिंग फिल्म से भी फैंस को बहुत उम्मीद है। Dunki का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ बुधवार को रिलीज हो गया है। इसके बाद शाहरुख खान ने X (पूर्व ट्विटर) पर फैंस के साथ #AskSRK सेशन रखा। जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों जवाब दिया। हर बार की तरह इस बार भी ये सेशन बहुत दिलचस्प रहा। शाहरुख ने अपने एक फैन को बिना टिकट लिए थिएटर में फिल्म देखने का तरीका भी बताया।
शाहरुख खान के फैन ने सवाल किया था कि क्या थिएटर में ‘डंकी’ देखने का कोई गैरकानूनी तरीका है। इसपर शाहरुख खान ने अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने प्रोजेक्शनिस्ट को फ्री में फिल्में देखने की इजाजत देने के लिए मना लिया था। किंग खान ने अपने फैन को भी ऐसा करने की सलाह दी। खान ने लिखा, “जब मैं जवान था और फिल्में देखना चाहता था तो मैं प्रोजेक्शनिस्ट को पटाता था। ऐसा करके देखिए..शायद यह काम कर जाए। लेकिन किसी को यह मत बताना कि मैंने तुम्हें यह बताया है। यह हमारा सीक्रेट है। #Dunki”
एक अन्य फैन ने सुझाव दिया कि ‘डंकी’ को सिनेमाघरों में दिखाने के बजाय, उन्हें स्टेडियम में फिल्म दिखानी चाहिए। शाहरुख ने कहा कि चूंकि स्टेडियमों में एयर कंडीशनिंग नहीं है, इसलिए दर्शकों के लिए यह असुविधाजनक हो सकता है। “हां, मैंने टीम को भी बताया था लेकिन एयर कंडीशनिंग एक मामला है। फिल्म के लिए आपको बच्चों और बड़ों के साथ जाना होगा…असुविधाजनक होगा…तो चलिए इसे 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में ही रखते हैं। #डंकी”
उनके एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या उन्होंने निर्देशक राजकुमार हिरानी से संपर्क किया था, या उन्होंने ही निर्देशक से उनके साथ फिल्म बनाने के लिए कहा था। इसपर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा,”मैंने राजकुमार हिरानी के घर के आगे टेंट लगा लिया था। वहीं कहानी भी सुनी और वहीं साइन भी कर ली। एडिटिंग भी वहीं चल रही है।#Dunki”
शाहरुख खान की फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।