Shahrukh Khan, Salman Khan: सलमान खान की लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था जब उनकी कोई भी पिक्चर बड़े पर्दे पर अपना जादू नहीं बिखेर पा रही थी। फिल्म पार्टनर के बाद सलमान खान की फिल्में एक के बाद एक खराब प्रदर्शन कर रही थीं। फिल्म मारीगोल्ड, हीरोज, युवराज जैसी कुछ फिल्में इस बीच बनी थीं। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं।

सलमान के पास और भी कुछ प्रोजेक्ट्स थे, हालांकि इनसे उन्हें भी कम उम्मीदें थीं कि वे चल पाएंगी या नहीं। उस वक्त कहा जाने लगा था कि अब सलमान की चमक फीकी पड़ने लगी है। इस बीच प्रभुदेवा एक फिल्म पर काम कर रहे थे। साउथ की एक फिल्म थी पोकिरी जिसका प्रभुदेवा हिंदी वर्जन बनाने की तैयारी में थे। महेश बाबू की ये फिल्म साउथ में सुपर हिट साबित हुई थी। हालांकि हिंदी में इसे बनाना और हिट कराना एक बहुत बड़ा चैलेंज था।

ऐसे में प्रभुदेवा ने इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को इस रोल के लिए अप्रोच किया। शाहरुख को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये फिल्म पहले साउथ में बन चुकी है और जो रोल शाहरुख करेंगे उसे पहले महेश बाबू  कर चुके हैं, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने से इनकार कर दिया। शाहरुख खान ने कहा था कि महेश बाबू के साथ कॉम्पिटीशन करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है, इस तरह की फिल्मों में।

प्रभुदेवा की पहली चॉइस शाहरुख थे, लेकिन जब उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया तो वह सलमान खान के पास जा पहुंचे। सलमान को प्रभुदेवा ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जो कि सलमान को बहुत पसंद आई। सलमान को बताया गया कि ये साउथ की एक रिमेक है, जिसमें महेश बाबू अपना जलवा दिखा चुके हैं।

सलमान खान ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया औऱ कहा साउथ में किसी ने भी ये फिल्म की हो, लेकिन बॉलीवुड में मैं इसे करूंगा। इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान की किस्मत एक बार फिर पलट गई। सलमान की इस फिल्म को उनका कमबैक कहा जाने लगा। शाहरुख खान की छोड़ी हुई एक फिल्म ने सलमान खान की किस्मत एक बार फिर से चमका दी और वह सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म का नाम था ‘वांटेड’।