Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म ‘दीवाना’ से ही फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। शाहरुख बताते हैं कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने खुद को बेहतरीन समझना शुरू कर दिया था। शाहरुख खान ने एक दफा कहा था- ‘अमिताभ बच्चन ग्रेट हो सकते हैं लेकिन मैं ग्रेट से थोड़ा अधिक हूं।’ शाहरुख खान ने शो आपकी अदालत में यह बात कही थी। 22 साल बाद शाहरुख जब फिर से उसी शो में आए तो उनसे इस बारे में सवाल किया गया। तो शाहरुख ने रिएक्ट किया- ‘ऐसा मैंने कहा था? रिकॉर्डिंग है क्या? नहीं है तो मैं मना कर देता कि ये मैंने कहा है।’
शाहरुख ने आगे कहा-बचपना था, बचपन में तो ऐसी बेवकूफियां करते ही रहते हैं। तो बच्चा समझ कर माफ कर दीजिएगा। लेकिन मैं कहूंगा कि अपने ऊपर हमेशा भरोसा रखना। उस वक्त जवान उम्र में तो ऐसा ओवरकॉन्फिडेंस तो होता ही है। आदमी गलती करता ही है, लेकिन जरूरी है अपने ऊपर कॉन्फिडेंट रहना। अब मुझे मालूम है कि मैं कितना अच्छा एक्टर नहीं हूं। उस वक्त थोड़ी आती थी मुझे एक्टिंग, जितना काम आता है लगता है कि बहुत सारा आता है। 25 साल के बाद मुझे समझ आया कि बड़े एक्टर्स की मुझे अहमियत ही नहीं थी। तो शायद अगर मैंने ये कहा तो कम ज्ञान की वजह से कहा।
शाहरुख खान ने एक बार कहा था- ‘मैं दुनिया का सेकेंड रिचेस्ट पर्सन हूं।’इस स्टेटमेंट को लेकर शाहरुख ने कहा कि उन्होंने ये बात हताश और उदास होकर कही थी। शाहरुख ने कहा- ‘ये मैंने दुखी होकर कहा था, लोग समझ नहीं रहे हैं मैं सेकेंड हूं फर्स्ट नही हूं। इस बात का बहुत दुख था मुझे।’ इसके बाद शाहरुख खान ने ये भी बताया था- ‘सच्ची बात ये है कि ये गलत इनफॉर्मेशन है।’
शाहरुख ने बताया था कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसका क्लाइमेक्स शूट होना था। फिल्म हैप्पी न्यू इयर के दुबई क्लाइमेक्स सेट के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि वह पता करें कि कहां पार्टियां शादियां हो रही हैं ताकि वह वहां डांस करके पैसे चार्ज कर सकें और फिर उन पैसों से वह सेट लगा सकें। इस बीच जब उन्होंने अपने सेकेंड रिचेस्ट पर्सन होनी की खबर पढ़ी तब उन्होंने अपने लिए ये बात कही थी कि धिक्कार है।
