Shahrukh Khan: हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला आई थी। फिल्म में अमिताभ के अलावा तापसी पन्नू भी थीं। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई, फिल्म ने अच्छी कमाई की और हिट साबित हुई। बिग बी के मुताबिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म हिट होने पर कोई खास जश्न नहीं मनाया। अपने ट्वीट में बिग बी ने अपनी मायूसी जाहिर की थी। ऐसे में शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को ट्वीट कर कहा था कि वह उनके घर जलसा के सामने हर रात बैठ कर इंतजार करते हैं कि बिग बी उन्हें पार्टी देंगे।

शाहरुख ने अमिताभ के लिए ये ट्वीट फिल्म बदला की सक्सेस को लेकर ही किया था। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने भी किंग खान के ट्वीट का रिप्लाई किया। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा- ‘ओए..फिल्म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन निस्वार्थ योगदान हमने दिया।, अब पार्टी भी हम ही दें। जलसा के बाहर कोई नहीं आता।’ अमिताभ के इस जवाब पर शाहरुख खान ने फिर रिप्लाई किया। शाहरुख खान ने लिखा- ‘सर ये फिल्म आपकी है… एक्टिंग आपकी है…हिट आपकी वजह से हुआ है…आप नहीं होते तो फिल्म नहीं होती। तो पार्टी…भी?’

बता दें, अपने पहले ट्वीट में बिग बी ने लिखा था-‘किसी ने चुपचाप रहने वाली सक्सेस के बारे में कुछ नहीं कहा था, बस भांप लिया था। इस बारे में न प्रोड्यूसर, न डिस्ट्रीब्यूटर, न ही किसी प्रोड्यूसरलाइन ने, तो न ही किसी इंडस्ट्री के व्यक्ति ने इस बारे में कुछ कहा था। हममें से किसी ने भी #बदला की सक्सेस के बारे में कुछ नहीं कहा था। शुक्रिया।’

इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन के फैन्स को मायूसी नजर आई थी। ऐसे में यूजर्स कहते नजर आए कि -अरे ये तो रेड चिली की फिल्म है वह अपनी फिल्म के बारे में क्यों बात नहीं करेंगे। तो वहीं दूसरा यूजर कहता दिखा -‘अरे देखो बिग बी ने खुद लिखा है कि प्रोड्यूसर ने भी सक्सेस को लेकर कुछ नहीं कहा।’ बताते चलें, फिल्म बदला को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिली ने प्रोड्यूस किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)