Shahrukh Khan: शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज के साथ अपने चुलबुलेपन के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख हर किसी से बेहद खास रिश्ता रखते हैं और स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। इन्हीं में से एक हैं शाहरुख और अनुपम खेर की बॉन्डिंग। दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ ढेर सारा काम कर चुके हैं। इन दोनों की साथ में बेस्ट फिल्मों में से एक फिल्म DDLJ (दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे) बनी थी।

इस फिल्म में शाहरुख और अनुपम बेटे और पिता की भूमिका में थे। इस फिल्म में शाहरुख और अनुपम ने अपने-अपने रोल से पिता और पुत्र के रिश्तों को एक खास पहचान दी थी।  हाल ही में शाहरुख ने अनुपम को एक ट्वीट किया। ट्वीट में शाहरुख खान ने लिखा- ‘अरे नहीं डेडी कूल, ग्रो अप हों आपके दुश्मन, हम दोनों का दिल तो बच्चा है जी। घर वापस आओ फिर हम सांप सीढ़ी खेलेंगे। आपको मिस कर रहा हूं।’

दरसअल, शाहरुख को अनुपम खेर ने पहले ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में अनुपम ने कहा था- ‘मेरे प्यारे शाहरुख, बस ऐसे ही!! न्यू यॉक में अचानक तुम्हारी याद आ गई। हमने काफी वक्त साथ में बिताया है जो कि शानदार रहा। मैं तुम्हारे लिए हमेशा प्राथना करता हूं और ढेर सारा प्यार देता हूं।’

इसके बाद शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में अनुपम को कहा कि ‘ग्रो अप हों आपके दुश्मन।’ ट्विटर पर शाहरुख के फैन्स को उनका ये रिप्लाई करने का अंदाज खूब पसंद आया। ऐसे में शाहरुख के फैन्स उनकी वाहवाही करते दिखे। अनुपम खेर और शाहरुख खान आपस में बेहद मजाकिया हैं। दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। आजकल ट्विटर पर स्टार्स एक दूसरे को ट्वीट करते रहते हैं। ऐसे में इस कड़ी में शाहरुख और अनुपम ने सार्वजनिक तौर पर ये चिटचैट की। इससे पहले शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के साथ भी ट्विटर पर इसी तरह से सार्वजनिक तौर पर चैट की थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)