बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद ही से ही शाहरुख के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पिछले लंबे समय से ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख राज कुमार हिरानी की आने वाली बिग बजट फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। हाल ही में ट्विटर पर अपने फैंस से बात करते हुए खुद शाहरुख खान ने भी इस फिल्म की तरफ इशारा किया था। लेकिन एक अब एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि शाहरुख ने इस प्रोजेक्ट से अपने आपको अलग कर लिया है।
बॉलीवुड लाइफ डॉट काम में लिखी खबर के मुताबिक राज कुमार हिरानी अपनी फिल्म को दो लीड एक्टर्स के साथ बनाना चाहते हैं। लेकिन शाहरुख खान दो लीड एक्टर्स वाली किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं। यही वजह है कि शाहरुख ने सलमान खान के साथ काम करने से मना करते हुए हिरानी की फिल्म को ‘ना’ बोल दिया है। दरअसल राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म में शाहरुख को सलमान खान के साथ कास्ट करना चाहते हैं। लेकिन करियर के इस मोड़ पर शाहरुख फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं और दो हीरों वाली फिल्म में काम करने से बच रहे हैं।
हालांकि इस फिल्म की कॉस्टिंग को लेकर राजकुमार हिरानी की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। वो अपने आने वाले इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई भी बात करने से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। लेकिन शाहरुख के फिल्म छोड़ने की खबर से दोनों ही खानों के फैंस के हाथ मायुसी जरूर आई होगी। गौरतलब है कि आखिरी बार सलमान खान और शाहरुख फिल्म जीरो के एक सॉन्ग में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे।
बता दें शाहरुख खान की फिल्में पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। आखिरी बार वो तकरीबन ढाई साल पहले फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसिस भी मुख्य भूमिका में थीं।

