शाहरुख खान वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया था। इस साल भी उनकी फिल्म ‘डंकी’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है। नया साल शुरू हो चुका है और फैंस के दिमाग से ‘पठान’ और ‘जवान’ का खुमार उतरने को तैयार नहीं है। शाहरुख खान फैंस के लिए खुशखबरी है और वो ये कि ये दोनों फिल्में एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं।

दोबारा बजेगा ‘पठान’ और ‘जवान’ का डंका

रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए साल के पहले शुक्रवार कोई नई फिल्में रिलीज नहीं हुईं, इसलिए दुनियाभर के थिएटर्स में ‘पठान’ और ‘जवान’ दिखाई जाएगी। बढ़ाए गए शोज के साथ ये फिल्में दिखाई जाएंगी।

21 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘डंकी’ दुनियाभर में दिखाई जा रही है। उसी के साथ अब ये दो फिल्में भी बड़े पर्दे पर एक बार फिर छाने वाली हैं। ये दोनों ही फिल्में किंग खान की सुपरहिट फिल्में रही हैं, जिन्होंने कई अन्यय फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। ‘पठान’ ने भारत में कुल 543.09 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 1050.05 करोड़ की कमाई की थी।

बात ‘जवान’ की करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपए किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं किंग खान की फिल्म Dunki भारत में कुल 208.67 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हुए हैं और 16वें दिन इसने 2.20 करोड़ कमाये।

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अनुसार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 422.99 करोड़ कमा लिए हैं। जो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है। ये फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरुख खान की तीसरी बड़ी फिल्म बनने वाली है।