Shahrukh Khan On #MeToo Movement: शाहरुख खान ने पहली बार मीटू मूवमेंट पर अपनी बेबाक राय रखी है। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में शाहरुख ने मीटू को लेकर बड़ा बयान दिया। इंडस्ट्री में पिछले दिनों कई सारे केस सामने आए जिसमें कई नामी फीमेल एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए सेक्शुअल हरासमेंट पर खुलकर बात की थी। ऐसे में शाहरुख खान ने इस मीटू मंच का स्वागत करते हुए कहा कि इस मूवमेंट की वजह से भविष्य में इस तरह की घटनाएं और अपराध कम हो जाएंगे।

पीपिंगमून साइट ने बीबीसी इंटरव्यू के हवाले से बताया कि शाहरुख खान ने कहा- ‘इसकी शुरुआत यहां से हुई। वेस्ट में महिलाओं को इस मूवमेंट के जरिए आवाज मिली। इस बारे में उन्होंने खुलकर बात करना शुरू किया,जो कुछ सालों पहले उनके साथ घटा, जिसका जिक्र उन्होंने कभी किसी से नहीं किया था। इससे महिलाओं को बहुत सपोर्ट मिला और वह अपनी कहानियां इसके जरिए लोगों के सामने लेकर आ पाईं।’

शाहरुख ने आगे कहा-‘इस मूवमेंट की बहुत अच्छी बात ये है कि अब भविष्य में हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार होता था पर अब नहीं। क्योंकि अब हर जगह यह बात छिड़ चुकी है और हर जगह खुलकर सामने आ रही है। सिनेमा की दुनिया और मीडिया वर्ल्ड में और भी ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। अब मेरे हिसाब से यह है कि लोग सजग हो चुके हैं वह जागरूक हैं। अब महिलाएं इस बारे में खुलकर बात करती हैं कि उन्हें गलत तरह से छुआ गया।’


बता दें, तनुश्री दत्ता अपने साथ यूएस से जब वापस भारत आई थीं तो साथ में मीटू मूवमेंट की हवा लाई थीं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद एक के बाद एक कई सारी फिल्म पर्सनालिटीज और एक्टर्स पर सेक्शुअल हरासमेंट के आरोप लगे जिनमें आलोक नाथ और अनुमलिक भी शामिल थे।

कई सारी एक्ट्रेस इस मूवमेंट में अपनी आवाज बुलंद करती नजर आई थीं। सोना महापात्रा, रेणुका शहाणे, हिमानी शिवपुरी, संध्या मृदुल और दीपिका अमनी ने आलोक नाथ के रवैये को लेकर अपनी बातें सामने रखी थीं। हाउसफुल के डायरेक्टर साजिद खान पर भी मीटू में आरोप लगा था। ऐसे में उनके हाथ से हाउसफुल की फ्रेंचाइजी यानी पार्ट 4 (Housefull 4) भी निकल गई थी।