शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए दो दिन हुए हैं। इससे पहले किंग खान की फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ आई थी। दोनों ही फिल्मों में उन्हें एक्शन हीरो के रूप में दिखाया गया था। लेकिन ‘डंकी’ में उनका किरदार थोड़ा अलग है। इसके बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा है कि वह पहली बार अपनी उम्र को लेकर इमानदार रहे हैं और अब वह अपनी उम्र के हिसाब से ही रोल चुनेंगे।
शहरुख खान ने कहा है कि वह अपनी उम्र के मुताबिक रोल करने में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं। इसके साथ ही खान ने फिल्म ‘जवान’ में भी अपने किरदार के बारे में बात की। शाहरुख ने कहा,”अब मैं 58 साल का हूं तो मुझे लगता है कि अब मुझे उम्र के हिसाब से रोल करने चाहिए। जवान एक कमर्शियल, ‘इन-योर-फेस’ तरह का किरदार था। मैं इसे कैरिकेचर नहीं कहूंगा, लेकिन यह एक बहुत बूढ़ा इंसान व्यक्ति था। इसमें (डंकी) वह बहुत रियल हैं।”
किंग खान ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं पहली बार ‘डंकी’ में उम्र को लेकर इमानदार रहा हूं। ये रोल लगभग मेरी उम्र के आसपास ही था। मुझे लगता है कि मैंने जितना हो सके उतना रियल तरीके से निभाने की कोशिश की है। यह कोई कोशिश नहीं है, लेकिन मैं अपनी उम्र और अन्य लोगों की भूमिका निभाने में सहज हूं। चूंकि मैं जवान दिखता हूं, इसलिए लोग मुझे बड़ी उम्र की भूमिकाएं नहीं देना चाहते।”
‘जवान’ और ‘पठान’ के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “मुझे लगता है कि हम फिल्मों का खूब विश्लेषण करते हैं। हम मास ओरिएंटेड और कंटेंट ओरिएंटेड के बारे में बहुत बात करते हैं। मुझे लगता है कि फिल्में एंटरटेनमेंट ओरिएंटेड होती है। फिल्में किसी भी तरह से हमें अच्छा महसूस कराती हैं, हमारा मनोरंजन करती हैं, चाहे उनका विषय कुछ भी हो। मुझे नहीं लगता कि ‘जवान’ या ‘पठान’ मास सिनेमा थी, वे सिर्फ एंटरटेनिंग फिल्में थीं। मुझे आशा है कि वे एंटरटेनिंग थी।”