Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग और चार्म के साथ-साथ उनकी लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रहती हैं। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। अलग धर्म के होने के कारण उनकी शादी में काफी दिक्कतें आई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने गौरी से शादी करने के लिए अपना नाम तक बदल दिया था। जब वह गौरी खान से शादी करने वाले थे, उन्होंने अपना नाम ‘जीतेंद्र कुमार तुल्ली’ रख लिया था और इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी।
मुश्ताक शेख की किताब शाहरुख कैन के अनुसार, सुपरस्टार ने यह नाम दो पुराने सितारों को ट्रिब्यूट देने के लिए रखा था। अपनी दादी के लिए उन्होंने अपना नाम जीतेंद्र इसलिए रखा क्योंकि उनकी दादी को लगता था कि वह बॉलीवुड अभिनेता की तरह लगते हैं। और तुल्ली राजेंद्र कुमार का सरनेम था। कम ही लोगों को इस बात का पता होगा कि ‘आरजू’ एक्टर का पूरा नाम राजेंद्र कुमार तुल्ली है।
शाहरुख खान ही नहीं गौरी ने भी बदला था नाम
जहां शाहरुख खान ने अपना नाम जीतेंद्र कुमार तुल्ली रखा था,वहीं गौरी ने भी निकाह के लिए अपना नाम आएशा रखा था। इसके बारे में शाहरुख ने किताब में जिक्र किया है। “हमने ये बात कई लोगों को नहीं बताई है।” इस जोड़े न केवल निकाह किया था, बल्कि उन्होंने आर्य समाज मंदिर और कोर्ट में भी एक दूसरे से शादी की थी।
शाहरुख खान और गौरी खान ने ही अपने धर्म के विपरीत जाकर एक दूसरे के साथ शादी की थी। लेकिन कई मौकों पर कपल ने दोनों धर्मों का पालन करने और अपने बच्चों की परवरिश को लेकर कहा है कि वह उन्हें सेक्युलर बनना सिखाते हैं। शाहरुख खान और गौरी ने सल 1991 में एक दूसरे से शादी की थी और अब उनके तीन बच्चे हैं। आर्यन, सुहाना और अब्राहम।
गौरी के पिता को मंजूर नहीं था रिश्ता
गौरी के घरवाले शुरुआत में अपनी बेटी की शादी शाहरुख से नहीं कराना चाहते थे। शाहरुख की किताब में इस बात का जिक्र है कि गौरी की मां ने नींद की कई सारी गोलियां खा ली थीं, लेकिन ऊपरवाले की कृपा से वह बच गईं। उस वक्त दोनों ने इंतजार किया लेकिन बाद में उन्होंने घरवालों से झूठ बोला कि वह शादी कर चुके हैं। जबकि उस वक्त तक उन्होंने कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन ही कराया था। गौरी के परिवार ने भी अपनी बेटी के लिए शाहरुख खान का प्यार देखा और अंत में वह भी मान गए।
इतना ही नहीं एक पुराने इंटरव्यू में गौरी ने बताया था कि उन्होंने अपने परिवार से मिलाने के लिए शाहरुख का नाम अभिनव बताया था, जिससे उन्हें लगे लड़का हिंदू है। गौरी ने उस वक्त को याद करते हुए कहा था कि वो बहुत ही बचकाना था।