मुंबई के एक मोची की दुकान के बाहर शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ के एक संवाद का बैनर लगा है। इस बैनर में शाहरुख अपने अलग अंदाज में दिखते हैं। मोची श्याम बहादुर रोहिदास की दुकान के बाहर लगे इस बैनर में लिखा है, “कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।” मुंबई में अपना धंधा करने वाले श्याम बहादुर रोहिदास मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के हैं। इन्होंने ही अपने दुकान के बाहर एक बैनर में रईस का संवाद लिखकर लगाया हुआ है। मोची श्याम की कहानी प्रभावित भी करती है और झकझोरती भी देती है।

वह बताते हैं कि उनके दोस्तों में डॉक्टर, इंजीनियर, व्यवसायी और मोची भी हैं। इस धंधे को अपनाने के बारे में श्याम कहते हैं, “मेरे पिताजी कारखाने में काम करते थे। वह काम के बाद पार्ट टाइम तौर पर मोची का काम करते थे। मैं मुंबई काम की तलाश में आया था। तभी यहां मैंने कारीगरी सीखी। मैंने खुद से अपनी कला और कौशल को विकसित किया न कि एक मोची का बेटा कहलाया।” उन्होंने कहा, “मैंने जी तोड़ मेहनत की और आज मेरी खुद की एक दुकान है। मैंने शाहरुख की फिल्म रईस का यह संवाद सुना तो मुझे इससे जुड़ाव महसूस हुआ। मुझे मोची होने के कारण कभी कभार थोड़ी झिझक भी होती थी लेकिन शाहरुख के इस संवाद ने मेरा हौसला बढ़ाया है।”

राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी रईस ऋतिक रोशन की कबाली के साथ टकराने वाली है। दोनों गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2017 को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख ने जहां गैंगस्टर का रोल किया है वहीं नवाज पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह, रोमांस के किंग शाहरुख खान की फिल्म रईस का ट्रेलर सामने आ चुका है। इस ट्रेलर का लंबे से समय से इंतजार चल रहा था।

Shahrukh Khan, Mahira Khan, Raees
शाहरुख खान ने फिल्म रईस के दो पोस्टर किए जारी। (Image Source: Twitter)
Dangal,dangal aamir khan,Shahrukh Khan,shahr ukh khan raees,Cinema,Film Promotion,Bollywood news in Hindi,Entertainment news in hindiदंगल,आमिर खान,शाहरुख खान,रईस,फिल्‍म प्रमोशन
रईस के किरदार में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान।
Shahrukh Khan, Shia Community, Raees Muharram Procession, Controversy, Raees Controversy, Raees News, Bollywood News in hindi, Entertainment news in hindi
Raees Trailer: फिल्म रईस के एक सीन में बॉलीवुुड स्टार शाहरुख खान।
Shah Rukh Khan, Raees, VHP, VHP protests, SRK, VHP protests, intolerance, शाहरुख खान, वीएचपी, एसआरके, रईस शूटिंग, रईस, विश्‍व हिंदू परिषद
रईस: शाहरुख खान रईस फिल्म में एक गुजराती डॉन की भूमिका निभाते नजर आएंगे जो कि गैरकानूनी तरीके से शराब का व्यापार करता है।