दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल, शाहरुख खान के साथ कई हिट फिल्मों में नजर आई हैं। कभी वो शाहरुख खान की मां तो कभी उनकी सास के रोल में वो लोगों का प्यार बटोर चुकी हैं। हाल ही में फरीदा जलाल, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आईं। इस शो के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि वो शाहरुख खान और सलमान खान से अब टच में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के नंबर अब बदल चुके हैं वहीं शाहरुख खान से बात करते हुए
दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने शाहरुख खान के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। ‘हीरामंडी’ के लिए दे रहे एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि शाहरुख खान की मैनेजर दयालु नहीं है। उन्होंने पूजा ददलानी का नाम तो नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि वो शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की ही बात कर रही हैं।
शाहरुख खान ने किया था फरीदा जलाल को फोन
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ शाहरुख खान की सास और कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की मां का रोल निभा चुकी फरीदा जलाल ने शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया है, शाहरुख खान उनसे हमेशा इज्जत से पेश आते हैं, और प्यार से बात करते हैं। फरीदा जलाल ने बताया कि जब उनके कंधे की सर्जरी हुई थी तब Shahrukh Khan का फोन आया था और उन्होंने हाल चाल पूछा था लेकिन उसके बाद से फरीदा खुद कभी शाहरुख खान से संपर्क नहीं कर पाईं।
फरीदा ने कहा, ‘जब मैं उन्हें उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश करती हूं, तो मैं उनसे बताना चाहती हूं कि वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं उनसे बताना चाहती हूं कि ‘बच्चे, बहुत अच्छे, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, लेकिन उस लाइन पर कोई नहीं होता है। उनकी मैनेजर आपके प्रति दयालु नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं? मुझे किसी के पास जाना होगा क्योंकि मेरे पास उनका नंबर नहीं है, इसलिए शाहरुख खान को सोचना चाहिए जब लोग आपसे बात करना चाहें तो क्या करें?’
फरीदा जलाल ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी अब सलमान खान से भी बात नहीं होती है। फरीदा ने कहा, ‘सलमान खान का भी नंबर था मेरे पास, हम अक्सर एक-दूसरे से बात किया करते थे, अब उन्होंने अपना नंबर बदल लिया होगा, मैं क्या करूं?’
शाहरुख की मैनेजर पर फूटा फैंस का गुस्सा
जैसे ही फरीदा जलाल का इंटरव्यू वायरल हुआ सोशल मीडिया यूजर्स ने पूजा ददलानी से नाराजगी जाहिर की है। लोग बोल रहे हैं कि फरीदा जी सीनियर एक्टर हैं उनके साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। एक ने लिखा- प्लीज शाहरुख खान और फरीदा जलाल की मुलाकात करवाओ पूजा। शाहरुख खान को पसंद आएगा। एक यूजर ने लिखा- पूजा से ये उम्मीद नहीं थी।