‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में करने वाले बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान अपने करियर की शुरुआत में गे कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा चुके हैं। उनका 35 साल पुराना एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में कप लिए नजाकत के साथ चाय की चुस्कियां लेते नडर आ रहे हैं। किंग खान के फैंस ने हमेशा उन्हें रोमांस करते या एक्शन में देखा है, लेकिन अब उनका ये अवतार देख लोग काफी हैरान हैं।
शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ साइन करने से की थी, लेकिन इससे पहले उनकी दूसरी फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हो गई थी। इन दोनों ही फिल्मों से पहले उन्होंने अरुंधति रॉय की टेली फिल्म In Which Annie Gives It Those Ones में काम किया था। ये फिल्म दूरदर्शन पर दिखाई गई थी। इसमें शाहरुख खान ने गे कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था।
हाल ही में X (ट्विटर) पर मिमंशा शेखर नाम की एक यूजर ने शाहरुख खान की इस फिल्म का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अरुंधति रॉय की अवॉर्ड विनिंग फिल्म में शाहरुख खान ने छोटा सा किरदार किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के कुछ ही सीन थे।
मिमंशा ने लिखा, “शाहरुख खान का अहम रोल था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें सपोर्टिंग रोल मिला। 1970 के दशक में आई इस फिल्म में दिल्ली के कुछ आर्किटेक्चर स्टूडेंट के फाइनल ईयर की लाइफ को दिखाया गया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। ये दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था और इसे दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे। यह आज एक कल्ट फिल्म है।”
इस फिल्म का निर्देशन प्रदीप कृष्णन ने किया था और इसमें शाहरुख खान के अलावा रोशन सेठ, हिमानी शिवपुरी और ऋतुराज सिंह भी थे। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और रघुबीर यादव का भी खास रोल दिखाया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये यूट्यूब पर उपलब्ध है।