बेटा जब पिता से दो कदम आगे बढ़ाता है तो बेटे से ज्यादा खुशी पिता को होती है, और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान बहुत खुश होंगे क्योंकि उनके प्रिंस आर्यन खान ने दिल्ली में दो महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है और इसका शाहरुख खान से खास कनेक्शन भी है। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक आर्यन खान ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके पंचशील पार्क में दो फ्लैट्स खरीदे हैं। ये फ्लैट्स आर्यन खान ने 37 करोड़ में खरीदा है। आर्यन ने इस फ्लैट के लिए 2.64 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी के लिए चुकाए हैं। इसका रजिस्ट्रेशन मई 2024 में हुआ है।
शाहरुख खान का है इस बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट
आर्यन खान ने जिस बिल्डिंग में 2 फ्लैट लिए हैं उसमें पहले से ही शाहरुख खान-गौरी खान के दो फ्लैट्स हैं। शाहरुख और गौरी अपने शुरुआती दिनों में यहीं पर रहा करते थे। शाहरुख खान के पास इस बिल्डिंग का बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पहले से है। आर्यन खान ने जो फ्लैट खरीदे हैं उसका इंटीरियर गौरी खान डिजाइन करने वाली हैं।
आर्यन खान का करियर
आर्यन खान ने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया से की है। आर्यन खान फिल्मों से भी जुड़े रहे हैं। आर्यन ने शाहरुख खान के साथ फिल्म द लायन किंग में सिंबा की डबिंग की थी। वहीं अब वो निर्देशक के तौर पर ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। साल 2022 में आर्यन खान ने लग्जरी फैशन ब्रांड D’yavol लॉन्च किया, जिसके ब्रैंड एम्बेसडर शाहरुख खान हैं।
आर्यन खान की नेटवर्थ
शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रैंड D’yavol को अपने दोस्त और बिजनेस पार्टनर Leti Blagorva और बंटी सिंह के साथ शुरू किया। उनकी कंपनी महंगे कपड़े बनाती है। वहीं आर्यन खान ने वोडका ब्रैंड भी लॉन्च किया है। आर्यन खान कमाल के बिजनेसमैन हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान 80 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं।