बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) चार साल फिल्म पठान से बाद धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) रिलीज के बाद से ही ‘पठान’ (Pathaan) विवादों छाई हुई है। वहीं फिल्म का क्रेज भी दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां जर्मनी में फिल्म की एंडवांस बुकिंग के सारे टिकट बिक गए थे।

वहीं अब फिल्म का ट्रेलर दुबई में स्थित विश्व की सबसे लंबी इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर दखाया गया। इस मौके पर शाहरुख खान भी मौजूद थे। इसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इन्हें देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बुर्ज खलीफा पर दिखा पठान का ट्रेलर

यशराज फिल्म्स ने दुबई के इस खास ईवेंट के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान की एंट्री होते ही वहां मौजूद लोग अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान शाहरुख खान फिल्म का एक डायलॉग भी सुनाया, उन्होंने कहा कि ‘पार्टी पठान के घर रखेंगे तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी आएगा।’इसके बाद शाहरुख खान अपने गाने झूमे जो पठान के स्टेप करते भी नजर आए।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर एक ओर जहां फैंस काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी और फिल्म के बायकॉट की मांग की जा रही हैं। अब शाहरुख खान के इन वीडियोज और फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रवीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपकी फिल्म यूएई में ही चलेगी बस।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ भी कर लो फ्लॉप ही होगी।’

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें एक्टर पठान के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों के अलावा शाहरुख खान निर्देशक एटली के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगे। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।