Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस देश विदेश में कितने हैं ये तो सभी जानते हैं। शाहरुख का जन्मदिन हो या पब्लिक एपीरियंस उनके फैंस हर एक कदम पर उनको फॉलो करते नजर आते हैं। इस बीच शाहरुख के फैंस उन्हें इस कदर मिस कर रहे हैं कि उन्होंने ट्विटर पर ‘SRK अनाउंस करो नेक्स्ट’ ट्रेंड करवा दिया। दरअसल शाहरुख खान पिछले लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। उनकी नयी फिल्म के लिये फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिस वजह से शाहरुख के फैंस ने उनसे अपील की है कि वो नये साल पर अपनी किसी भी फिल्म की अनाउंसमेंट कर के उन्हें खुशी दें। शाहरुख खान को ट्विटर पर तकरीबन 39.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जो इंडिया में अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे बड़ी संख्या है।

सुपरस्टार शाहरुख खान आखिरी बार 21 दिसंबर 2018 में आई कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो में नजर आये थे। फिल्म के एक गाने में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और शाहरुख की जोड़ी भी देखनो को मिली थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाने में असफल रही थी और उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी। बात करें इससे पहले भी तो लंबे समय बात शाहरुख फिल्म रईस में बतौर विलेन नजर आये थे। रईस में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में थे लेकिन ये फिल्म भी उस तरह बड़ी हिट नहीं हुई थी, जैसा शाहरुख स्टारडम रखते हैं।

वहीं साल 2018 में जीरो के आने के बाद से ही फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख ने अभी तक अपनी किसी भी नई फिल्म को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की है। बीच-बीच में उनकी कभी राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने को लेकर तो कभी किसी अन्य डॉयरेक्टर के साथ फिल्म करने की अफवाह आती रहती हैं।

हालांकि ना ही अभी शाहरुख की तरफ से और ना ही किसी भी फिल्म मेकर क तरफ से इस तरह की कोई अनाउंसमेंट हुई है, कि शाहरुख किस फिल्म में काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले मीडिया के पूछे जानें पर शाहरुख ने कहा था, कि जैसे ही मैं कोई नई फिल्म साइन करूंगा, मैं खुद मीडिया में आकर इस बात की जानकारी दे दूंगा।