Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने एक बार कहा था- ‘मैं दुनिया का सेकेंड रिचेस्ट पर्सन हूं।’ इस स्टेटमेंट को लेकर शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने ये बात हताश और उदास होकर कही थी। शाहरुख ये भी बताते हैं कि वह फिल्मों में काम (एक्टिंग) करने के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से पैसा नहीं लेते। तो ऐसे में शाहरुख खान पैसा कैसे कमाते हैं इस बारे में शाहरुख खान ने खुलकर बताया।

आपकी अदालत शो में शाहरुख ने बताया था-‘मैं फिल्मों से कोई पैसा नहीं कमाता हूं। मैं फिल्मों में एक्टिंग के बिलकुल भी पैसे नहीं लेता हूं। आजकल तो जैसे मेरी एक्टिंग है वैसे ही मेरी एक्टिंग के कोई पैसे नहीं देता (हंसते हुए)।’

शाहरुख ने बताया कि वह ऐड के, फंक्शन  के, अवॉर्ड फंक्शन औऱ शादियों में डांस करने के पैसे लेते हैं। शाहरुख कहते हैं – ‘मैं लाइव शोज के पैसे लेता हूं लेकिन फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स को कहता हूं कि फिल्म में लगा दो पैसा, फिल्म अच्छी होनी चाहिए। आप किसी भी प्रोड्यूसर से पूछिएगा वो यही बोलेंगे। हां बच जाए तो दे देना कमाने के बाद। 15-20 सालों से मैंने कभी पैसा नहीं मांगा। लेकिन मैं दूसरे काम इतने करता हूं कि उन्हीं से पैसे कमाता हूं।’

शाहरुख कहते हैं-‘ मैंने अच्छी फिल्में की हैं बुरी फिल्में की हैं,मेरे लिए फिल्म बनाना एक पूजा है। मैं धंधे की तरह फिल्मों में काम करता ही नहीं। बाकी सारी चीजें मैं बिजनेस की तरह करता हूं। मैं खुद सुनता हूं पब्लिक समझती है कि पैसे के लिए शाहरुख काम करता है, मैं जो फिल्म और एक्टिंग के लिए कर सकता हूं वह यही है कि मैं इसके लिए पैसा नहीं लेता। ‘

एसआरके ने सेकिंड रिचेस्ट पर्सन वाली बात पर कहा था कि- ‘ये मैंने दुखी होकर कहा था, लोग समझ नहीं रहे हैं मैं सेकेंड हूं फर्स्ट नही हूं। इस बात का बहुत दुख था मुझे।’ इसके बाद शाहरुख खान ने ये भी बताया था- ‘सच्ची बात ये है कि ये गलत इनफॉर्मेशन है।’

शाहरुख खान ने इसको लेकर कहा- ‘एक छोटी सी कहानी बताऊंगा, जब ये खबर आई थी तो मेरी फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर बना रहे थे। हम क्लाइमेक्स का सेट लगा रहे थे। खारडांडा हमारे ऑफिस की तरफ एक जगह है, वहां हमने सेट लगाया था। तो मैं गाड़ी में जा रहा था और मेरे प्रोड्यूसर का फोन आया। उन्होंने मुझसे कहा- यार शाहरुख सेट लगाने के पैसे नहीं है। तो मैंने कहा यार कुछ पता करो शादी वादी फंक्शन का नाचने के लिए। हैप्पी न्यू इयर में दुबई वाला वह क्लाइमेक्स का बड़ा सेट था। 12 दिन के अंदर पेमेंट करना थी। तो मैंने कहा कि कोई शादी हो अवॉर्ड फंक्शन वगैरा हो तो मैं कर लूंगा पता करो कमा लेंगे हम, तो हम उस होड़ में लग गए। तभी मैंने ट्विटर पर पढ़ा, कि शाहरुख खान दुनिया का दूसरा सबसे रिचेस्ट पर्सन है। तब मैंने कहा, लानतहै यार यहां सेट लगाने को पैसे नहीं हैं।’