Besharam Rang Song: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है, यह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है इसलिए इस फिल्म से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है, दरअसल फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) हाल ही में रिलीज हुआ है, इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है, लेकिन इस गाने का म्यूजिक चोरी का बताया जा रहा है।
‘मकेबा’ गाने की कॉपी है ‘बेशरम रंग’?
जहां कई यूजर्स का मानना है कि फिल्म के विजुअल्स रेस 2 से कॉपी किये गए हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये ऋतिक रोशन और वाणी कपूर पर फिल्माए गाने ‘घुंघरू’ से इंस्पायर है।
वहीं अब कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस गाने का म्यूजिक Makeba गाने से चोरी किया गया है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ओरिजनल गाने के लिंक्स भी शेयर किए हैं।
यहां देखिए ट्वीट्स-
किसका है मकेबा गाना?
मकेबा गाना फ्रेंच सिंगर Jain का है। साल 2015 में Jain का पहला एल्बम Zanaka आया था, फ्रांस में ये एल्बम सुपरहिट रहा। इसके बाद साल 2018 में जैन का दूसरा एल्बम आया जिसका नाम था- Souldier.
वहीं अगर Makeba गाने की बात करें तो यह गाना अफ्रीकी सिंगर और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट Miriam Makeba को सम्मान देने के लिए तैयार किया गया था। बड़ी बात ये है कि इस गाने के लिए जैन को म्यूजिक के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी में नॉमिनेट किया गया था।
यहां देखिए मकेबा गाना
जैन के गाने की इस बीट को Levi’s और Mitsubishi जैसे ब्रैंड्स ने अपने विज्ञापन में इस्तेमाल किया था अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ में इसके बीट चुराने के आरोप लगे हैं। इस पर आपके विचार क्या हैं हमें कॉमेंट करके जरूर बताइएगा।