बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे भी अब बड़े हो रहे हैं। वहीं अपने पेरेंट्स से ज्यादा इन स्टार किड्स की ज्यादा पॉपुलैरेटी है। सोशल मीडिया में तो इन स्टार किड्स ने धूम मचा रखी है। अपने लाइफ स्टाइल की फोटो अपलोड करते-करते कई लोगों को ये अपना फैन बना चुके हैं। इसके चलते अब बॉलावुड के स्टार्स से ज्यादा इनके स्टार किड्स की फैन फॉलोइंग है। जाहिर सी बात है अगर इतने लोग इनके फैन हैं तो वह उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहेंगे।

ऐसे ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें भी आए दिन सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं। इसके चलते सुहाना खान भी काफी पॉपुलर हैं। वहीं कुछ दिनों पहले सुहाना को पिक्चर्स में चंकी पांडेय के बेटे के साथ देखा गया था। इसको लेकेर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि सुहाना खान और अहान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं एक यूट्यूब चैनल के मुताबिक सुहाना और अहान दोनों को मुंबई में एक फिल्म थिएटर में देखा गया था।

सुत्रों के मुताबिक , ‘शाहरुख को सुहाना के बॉयफ्रेंड पसद नहीं है। वह मानते हैं कि अभी इन चीजों के लिए सुहाना काफी छोटी हैं।’वहीं इस वीडियो के मुताबिक शाहरुख खान और सुहाना में अहान पांडेय को लेकर काफी कहासुनी भी हुई है। हाल ही में हुए लैकमी फैशन वीक में सुहाना भी गई थीं। वहीं चंकी पांडेय के बेटे अहान पांडेय भी मौजूद थे।

#aryan#khan#suhana#khan

A post shared by COMEDY CENTRAL_OFFICIAL (@comedy_central_42) on