Shahrukh Khan: सोशल मीडिया पर सुहाना खान काफी पॉपुलर नाम है। वजह है कि सुहाना शाहरुख खान की बेटी हैं। ऐसे में आए दिन सुहाना की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुहाना खुलकर मस्ती में डांस करती दिख रही हैं। सुहाना का ये वीडियो किसी क्लब का लग रहा है। क्लब में सुहाना ग्रे शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहने डांस मूव्स कर रही हैं।
ये वीडियो उनके दोस्तों द्वारा बनाया गया लग रहा है। ऐसे में ये ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा, जिसे देख कर यूजर्स रिएक्ट करने लगे। कुछ यूजर्स कहते नजर आए कि ‘ये पढ़ने गई है या फिर क्लब में नाचने’। एक यूजर लिखता ‘शाहरुख खान ने अपनी बेटी को जरा भी तहजीब नहीं सिखाई।’ यह पहली बार नहीं है जब सुहाना ऐसे ट्रोल हुई हों। आए दिन यूजर्स सुहाना के कपड़ों को लेकर कुछ न कुछ कहते दिखते हैं। देखें सुहाना खान का ये मस्ती भरा वीडियो:-
सुहाना को ऐसे डांस करते देख एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘अपने बाप के पैसे पर ऐश करना, बिगड़ी औलाद।’ तो किसी ने लिखा- मैंने सुना था कि शाहरुख ने एक बार मीडिया में कहा था कि सुहाना बहुत ही शर्मीली हैं। ये शर्म हया है! शाहरुख खान की बेटी है, मत समझना की ऐसे देख कर तुम्हें एक्ट्रेस मान लिया जाएगा।’

शाहरुख खान की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ आई थी। शाहरुख खान की ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास अच्छी नहीं लगी। फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थे। इससे पहले शाहरुख की ‘जब हैरी मेट सेजल’ आई थी। ये फिल्म भी दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाई थी। अब आने वाले दिनों में शाहरुख क्या नया लाने वाले हैं अपने फैंस के लिए ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा।

