Shahrukh Khan Daughter Suhana: ये तो हम सब जानते हैं कि अनन्या पांडे और सुहाना खान एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब भी सुहाना खान विदेश से अपने घर लौटती हैं तो अनन्या पांडे ही सबसे पहले उनसे मिलने जाती हैं। जहां एक तरफ अनन्या पांडे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू पूनीत मल्होत्रा की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ किया था। वहीं दूसरी ओर सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू अभी एक पहेली की तरह है। किसी को भी इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है। अब सुहाना की दोस्त ने अनन्या ने उनके बॉलीवुड डेब्यू प्लान का खुलासा किया है।

अनन्या पांडे ने सुहाना खान के डेब्यू के बारे में बताया कि सुहाना खान पहले अपने पढ़ाई की तरफ ध्यान देना चाहती है। वह अभी पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क गई हुई है। लेकिन जब भी वो चाहेगी यहां वापस आकर एक्टिंग पर ध्यान देंगी। वह बहुत ज्यादा प्रतिभावान है और मैं भी उसकी पहली फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकती।

हम सभी जानते हैं कि सुहाना खान को एक्टिंग काफी पसंद है। ऐसा हमने तब देखा था जब सुहाना खान अपने कॉलेज के एक प्ले के दौरान जूलियट बनी थीं। इस पर शाहरूख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सुहाना खान को बधाई दी थी।

करियर की बात करें तो अनन्या पांडे अपनी एक और फिल्म ‘पति पत्नी औऱ वो’ के रीमेक के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी उनके साथ मेन लीड में नजर आएंगे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)