गुजरे ज़माने की मशहूर अदाकरा रेखा यूं तो लंबे वक्त से बॉलीवुड के रूपहले पर्दे से दूर हैं लेकिन आज भी रेखा के अंदाज़ के लाखों फैंस दीवाने हैं। हाल ही में रेखा ने ‘लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स’ में ये साबित भी कर दिया। खास बात ये है कि इस शो को शाहरुख खान होस्ट कर रहे थे। इस अवॉर्ड शो को स्टार प्लस पर रविवार रात टेलीकास्ट किया गया।
‘लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स’ में रेखा को टाइमलेस ब्यूटी के अवॉर्ड से नवाजा गया। रेखा को ये अवॉर्ड सुपरस्टार शाहरुख और करण जौहर ने दिया था। इस अवॉर्ड शो में रेखा अपने पारंपरिक लुक यानि कांजीवरम साड़ी में पहुंचीं थी। इस अवॉर्ड को हासिल करने के बाद रेखा ने कहा ‘ये सम्मान मेरे लिए खास है क्योंकि मेरी मां को भी लक्स गोल्डन रोज एक्ट्रेस में जब चुना गया तब मेरा जन्म हुआ था। आज 63 साल बाद मैं भी वहां पहुंच गई हूं, ऐसे में मेरे लिए ये सम्मान और भी यादगार हो जाता है।’
अपनी स्पीच खत्म करने के बाद रेखा स्टेज से जाने की तैयारी कर ही रही थी कि तभी शाहरुख खान ने उन्हें रोक लिया। शाहरुख ने रेखा से कहा कि ‘आपकी अदाओं की दुनिया कायल है लेकिन मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। आजकल एक नया गाना आया है रश्के कमर… आप इस पर डांस करती तो कैसा होता।’ शाहरुख की इस रिक्वेस्ट को रेखा मना नहीं कर पाई और उन्होंने इस गाने पर शाहरुख के साथ डांस किया। रेखा का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इवेंट पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी परफॉर्म किया था। रेखा, शाहरुख के अलावा इस इवेंट में माधुरी दीक्षित ने अपनी डांस परफॉर्मेंस के ज़रिए श्रीदेवी को भी याद किया था। इसके अलावा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी ईशान खट्टर के साथ परफॉर्म किया। ये पहला मौका था जब ईशान और जाहन्वी पहली बार स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। कुछ महीनों पहले जाह्नवी और ईशान की फिल्म ‘धड़क’ भी रिलीज़ हुई थी। जाह्नवी और ईशान की ये पहली फिल्म थी लेकिन करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘धड़क’ सौ करोड़ से अधिक का कारोबार करने में कामयाब रही थी।
