ईशा अंबानी के संगीत के जरिए पहली बार भारत आईं अमेरिकन सिंगर बियॉन्से, कीमत सुनकर रह जाएंगें दंग
- 1 / 6
देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईश अंबानी की शादी की संगीत सेरेमनी में वैसे तो बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स ने शिरकत की है लेकिन भव्य समारोह में सात समुंदर पार से भी कई आर्टिस्ट आए हैं। ईशा की शादी में बी-टाउन से सलमान, अभिषेक- ऐश्वर्या, शाहरुख, जूही, प्रियंका, सिद्धार्थ मल्होत्रा, गीता बसरा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह जैसी सेलेब्स दिखे तो वहीं खेल जगत से हरभजन सिंह और बिजनेस जगत से रतन टाटा जैसी तमाम जानी-मानी हस्तियों पहुंची। लेकिन इस इवेंट की पूरी लाइमलाइट हॉलीवड सिंगर बियॉन्से नोल्स ने चुरा ली और सारे बी-टाउन स्टार्स का जलवा फीका कर दिया। (All Pics- Instagram)
- 2 / 6
बियॉन्से नोल्स पहली बार भारत आई हैं। इससे पहले उन्होंने भारत में किसी भी तरह का न ही कंसर्ट किया और न ही उन्हें किसी ने इवेंट में इनवाइट किया। बियॉन्से नोल्स अमेरिका काफी महंगी सिंगर में शुमार हैं।
- 3 / 6
इंग्लिश वेबसाइट Gigwise.com की रिपोर्ट के मुताबिक बियॉन्से अपने एक परफोर्म के 2 मिलयन यानी 14 करोड़ रुपए लेती हैं। उन्होंने आईलैंड में एक बार न्यू इयर के परफोर्मेंस पर 14 करोड़ 27 लाख रुपए की डिमांड की थी। कयास लाए जा रहे हैं कि अंबानी परिवार के शाही फंक्शन में वह बेयॉन्से ने 2 मिलयन से भी ज्यादा की कीमत बसूल की है।
- 4 / 6
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी द्वारा बेटी ईशा की संगीत सेरेमनी में बियॉन्से को बुलाने की एक खास वजह है। दरअसल, बियॉन्से ईशा की फेवरेट सिंगर हैं वह अक्सर इन्हीं के गानों को सुनना पसंद करती हैं। बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिए मुकेश अंबानी ने बियॉन्से को पहली बार भारत में इनवाइट किया है।
- 5 / 6
बियॉन्से की सबसे कम कीमत 1 मिलियन डॉलर यानी 7 करोड़ से ज्यादा रकम तो लेती ही है।
- 6 / 6
ईशा की संगीत सेरेमनी में बियॉन्से के आने से 2 दिन पहले ही उनके ग्रुप के करीब 50 लोग उदयपुर पहुंचे थे।