हिंदी फिल्म जगत के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख के फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं और किंग खान भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते। अभिनेता के जन्मदिन पर आधी रात को फैंस उनके बंगले के बाहर इकट्ठा हो गए और किंग खान ने बालकनी में आकर फैंस से मुलाकात की। शाहरुख की मुस्कान, उनका स्टाइल, बोलने का तरीका और उनकी पर्सनालिटी फैंस उनकी एक एक अदा पर कायल रहते हैं। लेकिन एक बार अभिनेता ने खुद की नाक का मजाक बना दिया था।

शाहरुख खान ने अभिनेता अनुपम खेर के शो में शिरकत की थी। जहां उन्होंने करियर से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें की थी। इस दौरान उन्होंने अपने नाम के पीछे की कहानी सुनाई थी। उन्होंने खुद की तुलना प्रिंस चार्ल्स से करते हुए खुद की नाम का मजाक भी बनाया था।

ये है शाहरुख का असली नाम

आपको बता दें कि शाहरुख खान का नाम उनकी नानी ने अब्दुल रहमान रखा था, लेकिन इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। अनुपम खेर ने अपने शो में शाहरुख खान से सबसे पहले प्रश्न यही पूछा था कि क्या वह किसी अब्दुल रहमान नाम के आदमी को जानते हैं? इसपर खान ने कहा, “मैं जानता किसी को नहीं लेकिन मेरी जो नानी थीं, उन्होंने मेरा नाम बचपन में अब्दुल रहमान रखा था।” खेर ने उनसे पूछा कि क्या ये सुनकर उन्हें हैरानी हुई? इसपर खान ने कहा, “हां, मुझे हैरानी हुई क्योंकि कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं। लेकिन ये नाम कहीं रजिस्टर नहीं हुआ। पर वो चाहती थीं कि मेरा नाम अब्दुल रहमान रहे।”

किंग खान ने आगे बताया कि बतौर एक्टर ये नाम उन पर बिल्कुल नहीं जमता। शाहरुख खान ज्यादा अच्छा लगता है। खान ने बताया कि उनका नाम शाहरुख खान उनके पिता ने रखा था। शाहरुख ने अपने नाम का मतलब बताया ‘प्रिंस जैसा चेहरा’। शाहरुख ने कहा, “मैं मजाक से बोलता हूं प्रिंस चार्ल्स जैसा चेहरा। क्योंकि नाक मेरी बड़ी है।” इसपर अनुपम खेर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आपका चेहरा तो राजकुमार जैसा लगता है।

आर्मी में जाना चाहते थे शाहरुख खान

इस इंटरव्यू में शाहरुख ने ये भी बताया कि वह आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे। उन्होंने आर्मी स्कूल में दाखिला भी ले लिया था और उन्हें स्पोर्ट्स का भी शौक था। लेकिन वहां बोला गया कि शाहरुख खान को बाल काटने पड़ेंगे और वह छोटे बाल नहीं करना चाहते थे। हालांकि उन्होंने स्कूल जाना शुरू किया, लेकिन उनके परिवार में कोई लड़का नहीं था जो भारत में रहता था। इसलिए उनकी मां को लगा एक ही बेटा है वो भी आर्मी में जाएगा। उनकी मां ने डेढ़ महीने बाद उन्हें वापस बुला लिया था।

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस साल एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं। पहले ‘पठान’ और उसके बाद ‘जवान’। फिल्म का टीजर आ चुका है और 22 दिसंबर को ये फिल्म भी रिलीज होने वाली है। उनकी फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है।