Shahrukh Khan, Baazigar: शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरी फिल्मों में से एक ‘बाजीगर’ साल 1993 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। दिवाली के खास मौके पर उस वक्त रिलीज हुई फिल्म Baazigar ने हाल ही में रिलीज के 26 साल पूरे किए हैं। इस फिल्म को लेकर अभी भी फैंस में एक अलग सी दीवानगी देखने को मिलती है। ऐसे में अगर इस फिल्म का सीक्वेल बने तो क्या होगा?

जी हां, अब्बास मस्तान अपनी इस फिल्म को लेकर कहते हैं कि कोई भी इंसान/एक्टर इस फिल्म में शाहरुख के कैरेक्टर को आसानी से निभाने के लिए नहीं मानेगा, जैसे शाहरुख मान गए थे। उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी यंगस्टर इस एज में इस समय में ऐसे कैरेक्टर के लिए तैयार होगा।’

आईएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा- ‘बॉलीवुड में ये जो वक्त चल रहा है इसमें कोई शाहरुख के बाजीगर वाले कैरेक्टर के साथ कोई न्याय करेगा, ऐसी उम्मीद नहीं है। अगर इस रोल को थोड़ा मॉडीफाई भी कर दिया जाए फिर भी कोई उतना इस रोल के लिए नहीं कर पाएगा जितना शाहरुख ने किया।’

बता दे, अब्बास फिल्मों को रीमेक करने के सख्त खिलाफ रहते हैं। हालांकि सीक्वेल के लिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उनके मुताबिक- ‘अगर हमें इस फिल्म के ऊपर अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है जो कि सीक्वेल बनाने के लायक हो तो हम इस बारे में जरूर सोचेंगे।’

फिल्म बाजीगर में शाहरुख ने अब्बास और मस्तान के साथ पहली बार काम किया था। इस फिल्म का कैरेक्टर बड़ा ही खतरनाक किस्म का था। ग्रे शेड वाले इस रोल को निभाने में शाहरुख ने काफी एफर्ट्स किए थे। इसी फिल्म के बाद से शाहरुख खान को स्टारडम मिला था। इसके बाद शाहरुख खान ने अब्बास-मस्तान के साथ साल 1999 में फिल्म बादशाह बनाई थी। ये फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।