शाहरुख खान और ऋतिक ने पहली बार करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में साथ काम किया था। दो सुपरस्टार्स को साथ एक स्क्रीन शेयर करते देख दर्शक बेहद खुश हुए थे। वहीं फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी थे। एक्टिंग के मामले में तीनों स्टार्स किसी से कम नहीं हैं लेकिन ऋतिक रोशन के आगे डांस के मामले में कोई स्टैंड नहीं करता। जब ऋतिक रोशन फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर अपने डासिंग शॉट्स देने लगते थे, तो शाहरुख और अमिताभ बच्चन उन्हें देखते ही रह जाते थे। ऐसे में क्या बादशाह और शहंशाह इंसिक्योर फील करते थे?

एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया था और बताया था कि ऋतिक इतना अच्छा डांस कर रहे थे कि उन्हें लगने लगा था कि एक कोने में पहले प्रैक्टिस कर ली जाए तो बेहतर। राजीव मसंद को दिए एक ऑडियो इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा- जिस दिन फिल्म का गाना ‘बोले चूड़ियां’ शूट किया जा रहा था उस दिन अमिताभ बच्चन उनके पास आए और बोले- सर जी ,ये ऋतिक को आप देख रहे हैं? कितना रिहर्सल कर रहा है, हमें भी करनी चाहिए क्या लगता है?

तब शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से कहा-करनी तो चाहिए, ये स्टेप भी बड़े मुश्किल हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन को तो पता था कि वह कितना भी रिहर्स कर लें लेकिन वह डांस वैसा ही करेंगे जैसा उन्हें आता है। अमिताभ ने शाहरुख से कहा- हम कितना भी प्रैक्टिस कर लें ऋतिक जैसा तो होगा नहीं हमसे। तो हम करें या नहीं? हालांकि फिर भी शाहरुख और अमिताभ बच्चन ने सेट के एक कोने में जाकर स्टेप्स की प्रैक्टिस की। ताकि ऋतिक के आगे खड़े हो सकें।

अब गाने की शूटिंग शुरू हुई और ऋतिक ने अपने डांस का कमाल दिखाना शुरू कर दिया। वहीं शाहरुख और अमिताभ एक जैसे स्टैप्स करते रहे क्योंकि दोनों ने एक साथ ही प्रैक्टिस की थी। ऋतिक, शाहरुख और अमिताभ बच्चन को एक जैसे ही स्टेप दिए गए थे। लेकिन ऋतिक का डांस अलग और शाहरुख-अमिताभ बच्चन का अलग ही नजर आया। शाहरुख ने बताया -जबकि असल स्टेप्स ऋतिक वाले थे।