Shahrukh Khan and Aamir Khan: बी-टाउन में शाहरुख खान-आमिर खान की दोस्ती और उनकी अपीयरेंस को लेकर खूब चर्चा रहती है। दोनों किसी इवेंट पर साथ दिख जाएं तो ये जोड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। हाल ही में आमिर खान एक इवेंट पर पहुंचे। ऐसे मे इस इवेंट के दौरान आमिर ने शाहरुख खान के साथ बिताए एक पल का किस्सा शेयर किया। आमिर ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें अपने घर में एक बार खाने पर बुलाया था। लेकिन आमिर ने उनके घर का खाना नहीं खाया, बल्कि वह खुद अपना खाने का टिफिन लेकर उनके घर पहुंचे थे।
आमिर ने कहा-मैं अपना टिफिन खुद अपने साथ कैरी करता हूं। अगर आप शाहरुख खान से मिलेंगे, तो वह इस बारे में आपको खुद ही बताएंगे। आपको वो एक इंट्रस्टिंग स्टोरी सुनाएंगे। जब Tim Cook शाहरुख खान के घर विजिट के लिए आए थे, तो शाहरुख खान ने हमें भी खाने पर बुलाया था। ऐसे में गौरी ने कहा कि आप खाना खाकर जरूर जाना। मैंने भी कहा हां हां क्योंनहीं। ऐसे में उन्होंने कहा कि खाना लग गया है- तभी मैंने जवाब में कहा- मेरे पास मेरा खुद का टिफिन है।’
आमिर ने इसके बाद बताया कि वह खाना नहीं खा सकते क्योंकि वह स्ट्रिक्ट डाइट पर चल रहे हैं। यकीनन ऐसा करते देख वहां लोगों को हैरानी हुई होगी। लेकिन जब आमिर का खाना सर्व किया गया तो वहां सभी उनका खाना देख शॉक रह गए। आमिर ने शाहरुख को बताया कि वह अपना वजन बढ़ा रहे हैं। दरअसल, आमिर उस वक्त फिल्म ‘दंगल’ के लिए तैयार हो रहे थे।