प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मुंबई में खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए स्पेशसल पार्टी ऑर्गनाइज की थी। यह पार्टी निक-प्रियंका की शादी की खुशी में थी। दरअसल, 20 दिसंबर को निक-प्रियंका ने मुंबई में अपनी शादी का तीसरा शानदार रिसेप्शन दिया। इस पार्टी में बी-टाउन के बड़े-बड़े सितारे इनवाइटेड थें। रिसेप्शन पार्टी में कई सितारे हाजिर रहे। दीपिका-रणवीर सिंह तो प्रियंका की शादी के रिसेप्शन पर छाए रहे। वहीं इस पार्टी में कुछ सितारे नदारद नजर आए।

प्रियंका चोपड़ा के डॉन को-स्टार सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे इस पार्टी में दिखाई नहीं दिए। ऐसे में सोशल मीडिया पर जब प्रियंका के रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आने लगीं तो फैन्स ने इन स्टार्स को प्रियंका के रिसेप्शन पर मिस किया। वहीं फैन्स सोशल मीडिया पर भी सवाल करते नजर आए कि शाहरुख-अक्षय जैसे सितारे कहां गायब हैं।

आपको बता दें, आमिर खान इन दिनों आमिर खान अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की चाइना रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जल्द ही चाइना में रिलीज होने जा रही है। इसके चलते आमिर अपनी इस फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। शाहरुख खान की बात करें, तो शाहरुख खान की हाल ही में फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई है।

फिल्म जीरो में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा[/caption]

कैटरीना, अनुष्का और शाहरुख स्टारर फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई हैं। ऐसे में शाहरुख भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे। दरअसल, शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में फिल्म जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। वहीं गौरी भी फिल्म के प्रमोशन औऱ स्पेशल स्क्रीनिंग की होस्टिंग में बिजी थीं। शाहरुख की पत्नी गौरी ‘जीरो’ की प्रोड्यूसर हैं।

[caption id="attachment_856339" align="alignnone" width="850"] प्रियंका के मुंबई रिसेप्शन पर पहुंचे रणवीर-दीपिका

अक्षय कुमार प्रियंका की पार्टी में इसलिए नहीं आए क्योंकि उनके बेटे आरव लंबे वक्त के बाद वापस आए हैं। क्रिसमस-न्यू इयर की छुट्टियों पर आरव मुंबई आए हैं, ऐसे में अक्षय अपने बेटे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अजय देवगन पार्टीज में कम ही नजर आते हैं। इसके अलावा फैन्सतब चौंक गए, जब सलमान खान प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन में जा पहुंचे।

प्रियंका के रिसेप्शन में दिखे ‘नाराज’ सलमान, कैमरे में कैद हुए 2 एक्स बॉयफ्रेंड, ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे तमाम स्टार्स