बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेत्री शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है। आए दिन शहनाज सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिन्हें फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। वहीं हाल ही में वायरल सनसनी यशराज मुखाटे के साथ उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘बोरिंग डे’ सामने आया था, जो खूब वायरल हुआ था। ठीक इसके बाद अब शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है।

शहनाज गिल ने जो फोटोज शेयर की हैं। उसके साथ उन्होंने कैप्शन में फैन्स से पूछा है ‘दिन कैसा रहा?’। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है। लगता है शहनाज ने अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए फोटोशूट करवाया है। शहनाज इन फोटोज में वाकई बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं। उनकी फोटो को देख उनके फैन्स जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उनका ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया जा रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए उनके सवाल का जवाब देते हुए लिखा है ‘इतना उबाऊ दिन लेकिन आपकी फोटोज ने हमारा दिन बना दिया’। वहीं दूसरे ने लिखा है ‘आपकी इस पोस्ट के बाद अब बहुत अच्छा है’। तो किसी ने कहा ‘दिन सुंदर है लेकिन आप अधिक सुंदर हैं’।

गौरतलब है शहनाज गिल और यशराज का म्यूजिक वीडियो ‘बोरिंग डे’ काफी वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे देखा है। उनके फैन्स के अलावा कई सेलेब्स भी उनके इस नए वीडियो को पसंद कर रहे हैं। गायिका जोनिता गांधी ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा ‘मुझे नहीं पता था कि मुझे आज रात इसकी आवश्यकता है’। कॉमेडियन जाकिर खान ने लिखा ‘ठीक है, यशराज को भगवान ने इन मजेदार रीमिक्स करने के लिए भेजा है’। वहीं कनीज सुरका ने कहा, ‘आप वास्तव में अगले स्तर पर हैं’।

बता दें, यशराज का ‘सड्डा कुट्टा टॉमी’ सॉन्ग वायरल हुआ था। बाद में इसी को दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रवीना टंडन और ऋत्विक धनजानी सहित कई सेलेब्स द्वारा फिर से बनाया गया था। बता दें, शहनाज गिल को बिग बॉस-13 के बाद हर घर में पहचान मिली थी।