एक्टर शाहिद कपूर को इस फिल्म इंडस्ट्री में काम करते-करते 20 साल से ज्यादा समय हो चुका है। एक्टर की मानें तो इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिके रहने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए। शाहिद कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रोमांटिक हीरो के तौर पर की थी और अब वह तमाम डार्क किरदार भी निभा चुके हैं। एक्टर की मानें तो उन्हें कभी भी अपनी चॉकलेट बॉय वाली छवि पसंद नहीं थी।
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा,”मुझे बार-बार एक ही चीज करना पसंद नहीं है। मैं जानता हूं बहुत सारे स्टार्स के लिए एक्टर्स के लिए नहीं… ये ही सफलता का फार्मूला है।”
मैंने सेफ फैसले लेने, सेफ खेलने और एक ही काम बार-बार करने के लिए यह काम नहीं किया। मैं हर बार कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करना चाहता था, मैं नहीं जानना चाहता था कि कुछ कैसे होगा। मुझे हारना मंजूर है, मुझे कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि ये आपको बहुत कुछ सिखाता है।”
शाहिद ने कहा कि इंडस्ट्री में आज के समय में लोग बहुत शॉर्ट टर्म के लिए सोचते हैं, हर किसी के पास दो-तीन साल का प्लान होता है। विकास तभी होता है जब आप वो काम करते हैं जो आपने पहले नहीं किया है।”
शाहिद की डेब्यू फिल्म ‘इश्क विश्क प्यार व्यार’ के वक्त उनकी इमेज चॉकलेट बॉय वाली बन गई थी। इसके बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि उन्हें ये बहुत बुरा लगता था। क्योंकि ये टाइटल उन्हें कहीं न कहीं बांध रहा था। एक्टर ने कहा,”जब मैंने इश्क विश्क की तो मेरे साथ जो शब्द जुड़ा था वह था ‘चॉकलेट बॉय’। मुझे बहुत बुरा लगा, मैं सोच रहा था कि इसका क्या मतलब है। ये चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक कलाकार हूं। अच्छा दिखना, अच्छे कपड़े पहनना आदि सिर्फ एक परत है, फिर आपको गहराई तक जाना होगा और मैंने बस यही करना शुरू कर दिया। मैंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया, मैं क्लीन शेव होकर वही काम नहीं करना चाहता था।”
शाहिद ने बताया कि उनके पिता पंकज कपूर ने उनसे कहा था,”बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुंह में खून लग जाएगा। तुम उसमें अपनी खुशी ढूंढने लगोगे।” शाहिद ने कहा कि करियर के बीच में उनके साथ ऐसा हुआ। फिलहाल वह अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन हैं। ये फिल्म 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।