शाहिद कपूर इस वक्त अपनी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में शाहिद नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने कई मुद्दों पर बात की और खुलासे भी किए। इतना ही नहीं शाहिद ने अपनी सिगरेट पीने की आदत और स्मोकिंग छोड़ने के बारे में भी बताया।

शाहिद ने कहा,”मैं स्मोकिंग किया करता था। मैं अपनी बेटी मीशा से छिपकर सिगरेट पीता था। ये कारण है कि मैंने इसे छोड़ दिया। एक दिन जब में छिपकर सिगरेट पी रहा था, तो मैंने खुद से कहा कि मैं ये हमेशा नहीं कर सकता। और वो दिन था जब मैंने सिगरेट छोड़ने का तय किया।” नेहा का शो जियो टीवी और जियो टीवी प्लस पर स्ट्रीम हो रहा है।

शाहिद कपूर हर बात को लेकर काफी वोकल रहते हैं। हाल ही में वो और करीना रेड कार्पेट पर आमने सामने हुए थे। इस दौरान करीना ने उन्हें इग्नोर किया था। लोग इसे ऑकवर्ड मोमेंट बता रहे थे। अब मीडिया के साथ बात करते हुए शाहिद ने इसपर भी मजेदार रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, “ये कैसे तय होता है कि दो लोग ऑकवर्ड हैं।” अजीब सा मुंह बनाते हुए शाहिद ने पूछा,”क्या ऐसे देख रहे थे हम एक दूसरे को? तुम थे वहां पर? क्या ऑकवर्ड लगा? जवाब दूं?”

“अगर मैं और करीना साथ में फोटो लेते तो लोग सिर्फ उसके बारे में ही लिखते रहते और उसके बारे में ही बातें करते रहते। हम वहां पर ‘उड़ता पंजाब’ की टीम के तौर पर आए थे और मैं चाहता था उसका सही रिप्रेजेंटेशन हो। इसके लिए हमने सुनिश्चित किया कि हम इस तरह से खड़े हों कि ऐसे फोटोग्राफ न आएं जो वो लोग खींचना चाहते हैं। जो कॉन्ट्रोवर्शियल हो और वो कुछ और ही मतलब निकाला जाए। हम सही रहना चाहते थे जिससे हमारी फिल्म की सही रीप्रेसेंटेशन हो सके।”

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह TBMAUJ के बाद जल्द ही फिल्म ‘देवा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुबरा सेत नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहिद पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं।