फिल्म ‘ओ रोमियो’ से शाहिद कपूर का पहला लुक सामने आ गया है। शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को मेकर्स ने रिलीज फिल्म का पोस्टर जारी किया है। शाहिद कपूर ने भी इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए बताया कि कल यानी 10 जनवरी को इसका ट्रेलर आने वाला है। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया है।

पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा, “Romeo O Romeo where art thou O’ROMEO!” #ORomeo की दुनिया की एक झलक देखें। कल रिलीज हो रही है! साजिद नाडियाडवाला प्रस्तुत करते हैं, विशाल आर भारद्वाज की फिल्म सिनेमाघरों में 13 फरवरी 2026 को रिलीज हो रही है।”

इस फर्स्ट-लुक पोस्टर में शाहिद कपूर मुंह खोलकर चीखते हुए नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा, गर्दन और हाथ खून से लथपथ हैं। उन्होंने गहरे रंग की शर्ट पहनी है जिसके कुछ बटन खुले हैं, साथ ही बेल्ट, अंगूठियां, कंगन और गले में चेन भी है, जिससे उनका लुक बेहद खतरनाक लग रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘वो मैं पढ़ता था रोना आ जाता था’, डिलीट कर दिया गया था ‘बॉर्डर’ फिल्म का इमोशनल क्लाइमैक्स, सनी देओल का खुलासा

बता दें कि ‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की साथ में चौथी फिल्म है। पिंकविला के करीबी सूत्रों के अनुसार, फिल्म में अभिनेता ने पूरे शरीर पर टैटू बनवाए हैं, जो कहानी के लिए भी बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Border 2 Song: ‘बॉर्डर 2’ का सोलफुल गाना ‘इश्क दा चेहरा’ देख भर आएंगी आंखें, दिलजीत दोसांझ और सचेत-परंपरा का दिखा जादू

बता दें कि ओ रोमियो प्यार, जुनून, क्रोध और विश्वासघात जैसे विषयों पर आधारित है। जिसमें शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी मुख्य अभिनेत्री के रूप में हैं।

इस फिल्म में भी आएंगे नजर

2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ के दूसरे पार्ट को लेकर भी खबर आई है कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। इसमें शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं और इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक ये फिल्म सितंबर 2026 में रिलीज होने वाली है।