Farzi: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘फर्जी’ फैंस द्वारा खूब पसंद की गई, अब इस वेब सीरीज की सफलता पर पहली बार शाहिद कपूर ने कुछ कहा है। एक्टर कहा कहना है कि वे अपनी पहली वेब सीरीज ‘फर्जी’ की कामयाबी से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा निभाया गया किरदार सनी लोगों को पसंद आया।

शाहिद कपूर ने वेब सीरीज में सनी का किरदार निभाया है जो प्रतिभाशाली पेंटर होता है लेकिन वह जाली नोट छापने लगता है। अभिनेता ने कहा कि जब आप ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जिसे समाज में नापसंद किया जाता है या ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप दोस्ती नहीं करना चाहेंगे तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।

शाहिद कपूर ने कहा कि इसलिए आपके लिए यह अहम है कि आप उसे (किरदार को) उनसे (दर्शकों से) पसंद कराएं। 25 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाले कपूर ने कहा कि प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई आठ एपिसोड वाली ‘फर्जी’ सीरीज की कामयाबी ने उन्हें ‘गहरा संतोष प्रदान किया’ है। इस सीरीज का निर्देशन ‘द फैमली मैन’ के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्ण डीके ने किया है।

‘फर्जी’ में विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर और भुवन अरोड़ा ने भी अभिनय किया है। शाहिद कपूर ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की थी कि लोग सनी के लिए सहानुभूति महसूस करें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से हैरत हुई कि सीरीज को सभी क्षेत्रों के लोगों ने पंसद किया। अभिनेता ने कहा, ‘‘सीरीज के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसे मेरे ड्राइवर से लेकर मेरे एनआरआई (अप्रवासी) रिश्तेदारों तक ने खुद को कनेक्ट महसूस किया।’’

शाहिद कपूर के मुताबिक, हर सामग्री का अपना मूल दर्शक होता है और फिल्म या सीरीज की गुणवत्ता की वजह से कभी कभी दर्शकों की संख्या थोड़ी बढ़ जाती है।