विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने तमाम फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाये और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया। साल 2009 में आई फिल्म Paa में उन्होंने अपने से दोगुनी उम्र के अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। हालांकि वह इस रोल को नहीं करना चाहती थीं, एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि कैसे वह इस किरदार को निभाने के लिए राजी हुईं।
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि पहले वह फिल्म करने के लिए राजी नहीं हुईं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करीबी लोगों को स्क्रिप्ट भेजी और फिर फैसला लिया। Paa फिल्म आर बाल्की के डायरेक्शन में बनी थी, जिसमें अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका में थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों को स्क्रिप्ट भेजी और फिर उनकी राय का इंतजार किया।
एक्ट्रेस ने कहा,”मैंने उस फिल्म के लिए हां कहने में बहुत देर की, क्योंकि जब बाल्की मेरे पास आए, तो सबसे पहले मैंने सोचा, ‘यह कैसी कहानी है? ये पागल हैं। और वो अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने के लिए मेरे पास क्यों आए? वो ही एक ऐसी स्क्रिप्ट थी जिसे मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ शेयर किया था। शुरुआत में मुझे शॉक लगा, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है।
विद्या ने आगे कहा,”बतौर एक्टर मैं इसे करना चाहती थी, लेकिन मैं ये भी चाहती थी कि कुछ लोग इसे पढ़ें और मुझे बतायें कि उनका इस बारे में क्या ख्याल है। और उन्होंने बस ये कहा कि तुम्हें ये करनी चाहिए। लेकिन मुझे इसके लिए हां कहने में समय लगा। ये एक सोचा-समझा निर्णय नहीं था, लेकिन मैं अपने मन की सुन रही थी।
Paa में अमिताभ बच्चन को 12 साल की उम्र में प्रोजेरिया नामक एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त दिखाया गया है। अभिषेक बच्चन और विद्या ने फिल्म में उनके माता-पिता का किरदार निभाया है। ये फिल्म एक अलग टॉपिक को लेकर बनाई गई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई। फिल्म ने कुल करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया था।