बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बी-टाउन का फेवरेट और पॉपुलर कपल है। दोनों अक्सर कपल गोल्स देते हुए नजर आ ही जाते हैं। इसी बीच अब मीरा ने हसबैंड शाहिद कपूर के साथ अपनी ‘ब्रंच डेट’ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। कपल की केमिस्ट्री फैंस को खूब जच रही है। ये कोई पहली बार नहीं है, जब दोनों को इस तरह से साथ में देखा गया है। पहले भी कई मौके ऐसे रहे हैं, जब वो कपल गोल्स देते नजर आ चुके हैं। ऐसे में चलिए आपको उनकी पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं…
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की जोड़ी को आज बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ियों में से एक है। इनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग की जा रही थी। अब आप सोच रहे होंगे कि मिलने वो भी शादी से पहले मगर कैसे? दरअसल, कपल ने अरेंज मैरिज की थी और शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात परिवारवालों के साथ दिल्ली वाले फार्म हाउस पर हुई थी। इस दौरान वो फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के ‘टॉमी’ वाले लुक में थे। बाल बढ़े हुए थे और पोनीटेल रखी हुई थी। लुक तो अजीब था ही साथ ही उनकी बॉडी पर टैटू भी खूब बने हुए थे। ऐसे में मीरा राजपूत के पिता शाहिद का हुलिया देख घबरा गए थे।
मीरा ने रखी थी शाहिद के सामने शर्त
शाहिद का अजीब लुक देख उनके मुंह से कुछ नहीं सिर्फ यही निकला था, ‘हे भगवान… क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी?’ शादी से पहले मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के सामने अपनी शर्त रखी थी कि एक्टर को अपने बाल बिल्कुल पहले की तरह रखने होंगे। इसके बाद मीरा ने एक्टर से एक-दो नहीं बल्कि 3-4 मुलाकातें की और फिर जाकर शादी की बात बन पाई। वेडिंग के दौरान मीरा 21 तो शाहिद 34 साल के थे। खबरों में बताया जाता है कि ज्यादा एज गैप होने की वजह से पहले मीरा राजी नहीं थीं लेकिन बाद में उनकी बड़ी बहन ने इस शादी के लिए उन्हें राजी किया था।
कृति सेनन के साथ रोमांस करेंगे शाहिद कपूर
इसके अलावा अगर शाहिद कपूर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं हालांकि, अभी फिल्म के टाइटल का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन, इसका पोस्टर जरूर जारी किया जा चुका है। इसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल यानी कि 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। साथ ही एक्टर की पाइपलाइन में एक और एक्शन फिल्म है, जिसमें वो पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं। शाहिद को आखिरी बार ‘जर्सी’ में देखा गया था। इसमें वो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे।