शाहिद कपूर बॉलीवुड के मोस्ट डैशिंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन शाहिद कपूर और कृति सेनन के एक फिल्म में साथ आने की मेकर्स ने घोषणा की थी। इस फिल्म को लेकर फैस काफी एक्साइटेड हैं। शाहिद कपूर ने लगभग हर तरह की फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं शाहिद कपूर को बॉलीवुड का अगल शाहरुख खान कहा जाता है। अब हाल ही में शाहिद ने किंग खान से खुद की तुलना किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है।

शाहरुख खान से तुलना किए जाने पर भड़के शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि “अकसर ही उनकी तुलना शाहरुख खान से की जाती है, यह बहुत ही खराब चीज है। आपको अगला क्यों होना चाहिए। मैं मैं हूं और वो वो हैं। आपके काम की तुलना एक ऐसे शख्स से की जा रही है जो पहले से ही सफल है। यदि आप उनके जैसे हैं, तो इसके आधार पर, आप भविष्य में सफल होंगे। यह सबसे मूर्खतापूर्ण तर्क है जो मैंने अपने जीवन में सुना है।”

मैंने खुद की अलग पहचान बनाई

एक्टर ने आगे कहा कि “जब आप अपने लिए ऐसी चीजें सुनते हैं तो बहुत ही दवाब महसूस करने लगते हैं। क्योंकि आपको लगता है कि आपको उस तरह की तुलना पर खरा उतरना चाहिए। इसलिए आप खुद को उसकी तरह से आकार देना और ढालना शुरू कर देते हैं, जो वास्तव में तुलना का आधार हो। इन सबके बीच आप यह भूल जाते हैं कि आपके अंदर क्या खूबी है। आप क्या अलग कर सकते हैं। कभी कभी मुझे महसूस होता था कि मैं कितना मूर्ख हूं। इस तरह किसी और के साथ की गई तुलना पर ध्यान देने की बजाय मैंने अपनी खुद की पहचान बनाने का फैसला किया।”

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कृति सेनन के साथ एक फैमिली ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है। इसके अलावा ‘फर्जी’ के दूसरे सीजन को लेकर भी चर्चा में हैं।