बॉलीवुड की खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं हुमा कुरैशी। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हुमा ने फिल्म में एक्टिंग से आलोचकों के मुंह बंद कर दिए थे। साथ ही गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट एक और दो में बेहतरीन एक्टिंग कर काफी सुर्खियां बंटौरी थी। सुर्खियों से याद आया, एक वक्त था जब हुमा का नाम बी-टाउन के फेमस एक्टर शाहिद कपूर से जोड़ा जा रहा था। आइए बताते हैं हुमा कुरैशी के साथ अफेयर की चर्चा पर शाहिद कपूर ने क्या जवाब दिया था।

दरअसल शाहिद कपूर के साथ हुमा कुरैशी का नाम उस वक्त जोड़ा जा रहा था जब इन दोनों को अचानक मुंबई और गोवा में एक साथ देखा गया था। इन दोनों स्टार्स को एक साथ देखे जाने पर बी-टाउन में भी काफी चर्चा होने लगी थी। यहां तक कि हुमा से शाहिद को लेकर सवाल पूछे जाने लगे थे। लेकिन हुमा ने शाहिद और अपने रिलेशन को लेकर कभी कोई जवाब नहीं दिया।

इसके बाद शाहिद कपूर सामने आए थे। शाहिद ने हुमा के साथ अफेयर के सवाल पर हैरान करने वाला जवाब दिया था। शाहिद के जवाब पर शायद ही किसी को विश्वास हुआ होगा।

एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपने अफेयर की चर्चा को निराधार बताया था। शाहिद ने कहा कि मेरे लिए इन सवालों का जवाब देना बड़ा मजाक होगा क्योंकि मैंने अपने जीवन में इस लड़की से केवल दो बार ही मुलाकात की है।