19 दिसंबर को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल में एनुअल डे फंक्शन था और इसके तमाम वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। सभी ने अपने बच्चों की परफॉर्मेंस खूब एन्जॉय की और उनके वीडियो भी बनाए। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इस स्कूल फंक्शन में एक्स लवर्स करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे के पास बैठे नजर आए। हालांकि दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ बैठे थे, मगर कई सालों बाद इन्हें एक फ्रेम में देख फैंस काफी खुश हैं।

इनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह के लिए खुश हो रही हैं, वहीं उनके पीछे शाहिद कपूर अपनी बेटी मीशा के लिए चीयर करते नजर आ रहे हैं। फैंस को इन्हें एक बार फिर साथ देख ‘जब वी मेट’ की गीत और आदित्य याद आ रहे हैं।

बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ये बॉलीवुड के पावर कपल में से एक थे। मगर फिल्म ‘जब वी मेट’ के बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया। मगर दिलचस्प बात ये है कि करीना कपूर-सैफ अली खान के दोनों बेटे और शाहिद-मीरा की बेची मीशा कपूर एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।

अब एनुअल डे फंक्शन में सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के स्कूल उनकी परफॉर्मेंस देखने पहुंचे, ऐसे में इन दोनों को भी कैमरे में कैद कर लिया गया। वीडियो में करीना कपूर के साथ डायरेक्टर करण जौहर बैठे हैं जो अपने बच्चे यश और रूही की परफॉर्मेंस एन्जॉय कर रहे हैं।

इस इवेंट में शाहरुख खान और गौरी खान अपनी बेटी सुहाना के साथ छोटे बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। रितेश देशमुख और जेनेलिया भ अपने बच्चों के लिए इस इवेंट में पहुंचे थे।

करीना कपूर और शाहिद के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने अगर खींचा वो थे ऐश्वर्या राय और अभिषेक, जो इस इवेंट में हाथों में हाथ डाले नजर आए। दोनों अपनी बेटी आराध्या की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। साथ में अमिताभ बच्चन भी नजर आए। दोनों की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इन्हें साथ देख काफी खुश हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…