अभिषेक चौबे की आने वाली फिल्म उड़ता पंजाब करीब दो हजार स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। बालाजी मोशन्स पिक्चर्स और फैंटम पिक्चर्स ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स की एकता कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि , ‘दोनों टीमें साथ में काम कर रही हैं। फैंटम और बाजाजी के पास अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। हम मूवी को इसकी जरूरतों के हिसाब से रिलीज करेंगे। हम ऑडिएंश को ध्यान में रखते हुए रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।’

Read Also: उड़ता पंजाब के बाद हार्दिक पटेल पर बनी फिल्म के इन शब्दों पर कैंची चलाना चाहता सेंसर बोर्ड

फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में काफी संख्या में सीन हटाने के लिए कहा था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ने नाम से ‘पंजाब’ शब्द भी हटाने के लिए कहा था। लेकिन फिल्मकारों का कहना था अगर फिल्म में इतने सीन हटाए जाते हैं तो इसकी मूल कहानी ही खत्म हो जाएगी। इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने केवल फिल्म में केवल एक कट लगाने के साथ ही रिलीज को मंजूरी दे दी।

Read Also: आपको हंसने को मजबूर कर देंगे उड़ता पंजाब मामले पर बने ये जोक्स

फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्टा और करीना कपूर ने अभिनय किया है।

Read Also: उड़ता पंजाब पर चल रहे विवाद पर कार्टूनिस्‍टों ने कैसे किया कटाक्ष, देखें