शाहरुख खान और और गौरी खान की लाडली सुहाना खान बी-टाउन की सबसे फेमस और चहेती स्टार किड हैं, जो जल्दी ही फिल्मी दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं। सुहाना अपने डेब्यू से पहले ही हर तरफ चर्चा में हैं। सुहाना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपनी कई ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं। वह अब तक वेस्टर्न लुक से सबका दिल जीत लेती थीं। लेकिन अब सुहाना ने अपने ट्रेडिशनल लुक से सबके दिलों में जगह बना ली है।
हाल ही में सुहाना खान मनीष मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी में खूब सज धज कर पहुंची। इस दौरान उन्होंने खूबसूरत गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अब सुहाना ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर सेलेब्स से लेकर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके पिता शाहरुख खान के कमेंट की हो रही है।
शाहरुख खान ने किया बेटी से ऐसा सवाल
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की तो डिजाइनर को भी टैग किया और येलो हार्ट बनाया। इस पर बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि ‘जिस स्पीड से ये बड़े हो रहे हैं इससे टाइम, सुंदरता का पता चलता है। इसके साथ ही शाहरुख ये भी पूछते हैं कि क्या आपने ये साड़ी खुद पहनी है?’ इसके बाद बेटी ने भी जवाब दिया। सुहाना ने लिखा कि ‘लव यू पापा। नहीं मैंने नहीं मां ने मेरे लिए किया है।’
गौरी खान ने भी किया कमेंट
इसके अलावा मां गौरी खान ने भी कमेंट किया और लिखा कि ‘साड़ियां बहुत टाइमलेस होती हैं।’ इसी के साथ सुहाना की दोस्त शनाया कपूर ने भी लिखा कि ‘आपसे मेरी आंखें नहीं हट रही हैं’। फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, जिन्होंने भूमि पेडनेकर की दिवाली पार्टी में भी शिरकत की, ने भी सुहाना की पोस्ट पर टिप्पणी की ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं।’
बता दें कि सुहाना खान जल्द ही फिल्म निर्माता जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी नजर आने वाली हैं। तीनों की यह पहली फिल्म है। इसे अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की तैयारी है।