बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लगता है कि उनके और उनकी फिल्मकार दोस्त फराह खान के बेटे क्रमश: अबराम और ज़ार बड़े होकर लाइब्रेरियन बनेंगे।
शाहरुख ने ट्विटर पर अबराम की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह हाथ में एक किताब थामे हुए है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘‘पढ़ाई-लिखाई में ही सुबूत छिपा है।’’
The proof is in the reading.“Books r no more threatened by Kindle than stairs by elevators” Stephen Fry. & so it is. pic.twitter.com/i2yg2jQMpo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 20, 2015
इसके जवाब में फराह ने अपने लाडले की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘‘और यहां मेरा लाल है। दोस्त के रूप में हमेशा उसके साथ एक किताब होती है। कागज की महक और पेज उलटने के उस अहसास को कोई मात नहीं दे सकता।’’
तस्वीर में ज़ार को हाथ में किताब लिए मुस्कुराता देखकर शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, ‘‘फराह खान मुझे लगता है कि हमारे बच्चे लाइब्रेरियन बन जाएंगे, जो अच्छी बात है, लेकिन हम जब कभी बोलने के लिए मुंह खोलने वे इशारा करके हमें चुप करा दिया करेंगे।’’
इसके जवाब में फराह ने लिखा, ‘‘मनचाही नौकरी।’’