बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लगता है कि उनके और उनकी फिल्मकार दोस्त फराह खान के बेटे क्रमश: अबराम और ज़ार बड़े होकर लाइब्रेरियन बनेंगे।

शाहरुख ने ट्विटर पर अबराम की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह हाथ में एक किताब थामे हुए है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘‘पढ़ाई-लिखाई में ही सुबूत छिपा है।’’

इसके जवाब में फराह ने अपने लाडले की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘‘और यहां मेरा लाल है। दोस्त के रूप में हमेशा उसके साथ एक किताब होती है। कागज की महक और पेज उलटने के उस अहसास को कोई मात नहीं दे सकता।’’

shah rukh khan, abram khan, shah rukh khan son, shah rukh khan twitter, abram khan pictures, bollywood news, entertainment news
फराह खान के बेटे ज़ार को हाथ में किताब लिए मुस्कुराता देखकर शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, ‘‘फराह खान मुझे लगता है कि हमारे बच्चे लाइब्रेरियन बन जाएंगे, जो अच्छी बात है, (फोटो स्रोत: ट्विटर)

 

तस्वीर में ज़ार को हाथ में किताब लिए मुस्कुराता देखकर शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, ‘‘फराह खान मुझे लगता है कि हमारे बच्चे लाइब्रेरियन बन जाएंगे, जो अच्छी बात है, लेकिन हम जब कभी बोलने के लिए मुंह खोलने वे इशारा करके हमें चुप करा दिया करेंगे।’’

इसके जवाब में फराह ने लिखा, ‘‘मनचाही नौकरी।’’