शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों का ही नाम सफल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। शाहरुख खान जहां करियर में थोड़ा उतार-चढ़ाव देख रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहे हैं। शाहरुख और अक्षय कुमार को ‘ओम शांति ओम’ और ‘हे बेबी’ के बाद फिर कभी भी एक साथ काम करते हुए नहीं देखा गया। वहीं अब शाहरुख खान ने अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए एक शर्त भी रखी है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में शाहरुख खान से अक्षय कुमार के साथ फिल्म न करने को लेकर भी सवाल पूछा गया। शाहरुख खान ने जवाब में कहा, ‘ मैं बेशक अक्षय कुमार के साथ काम करना पसंद करुंगा, लेकिन दोनों के बीच एक बड़ी समस्या है- टाइमिंग।’
शाहरुख ने आगे कहा, ”अब मैं इसके बारे में क्या कहूं? मैं उसकी तरह सुबह जल्दी नहीं उठ सकता हूं, जब मैं सोने के लिए जाता हूं, तब अक्षय सोकर उठते हैं। उनका दिन जल्दी शुरू होता है। जिस वक्त मैं अपना काम शुरू करता हूं, वह पैकिंग कर घर जा रहे होते हैं। इस हिसाब से वह काम को ज्यादा वक्त दे पाते हैं। बहुत सारे लोग मेरी तरह नाइट शूटिंग के आदि नहीं है।” जैसा कि हम जानते हैं कि अक्षय कुमार अपने डेली रुटीन को लेकर काफी पाबंद हैं। वहीं शाहरुख रात की शिफ्ट में शूटिंग करना पसंद करते हैं।
[bc_video video_id=”5998175246001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जब शाहरुख से इस बात की कल्पना करने को कहा गया कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं। जवाब में किंग खान ने कहा, ”अक्षय कुमार के साथ काम करना मजेदार होगा। दोनों सेट पर मिलेंगे ही नहीं। वह जा रहा होगा और मैं आऊंगा। मैं अक्षय के साथ काम करने की इच्छा रखता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं करेगी।” ऐसे में यदि शाहरुख और अक्षय को साथ काम करना है तो टाइमिंग की शर्त को पूरा करना पड़ेगा।
करियर की बात करें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म मिशन ‘मंगल’, ‘गुड न्यूज’ और ‘केसरी’ हैं। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं। अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे।