Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आई तो एक्टर ने मीडिया में कोई इंटरव्यू नहीं दिया था, न ही फिल्म के किसी प्रमोशनल इवेंट में गए थे। शाहरुख खान ने सिर्फ और सिर्फ ट्विटर पर फैंस के साथ बात की थी। अब शाहरुख खान का कहना है कि वो किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म से बात करके अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेंगे, शाहरुख खान ने इसलिए मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो बातचीत के दौरान खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे और काफी कुछ बोल देंगे।
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें एक एंकर ने कहा है कि उन्होंने शाहरुख खान को कई बार शो में आने के लिए इनवाइट किया ताकि वो अपना पक्ष रखें लेकिन शाहरुख ने शो में आने से मना कर दिया। शाहरुख खान ने जवाब दिया कि वो अब पब्लिक प्लेटफॉर्म्स और मीडिया से अपनी निजी जिंदगी को लेकर कोई बात नहीं करेंगे।
शाहरुख खान का मानना था कि अगर वो सब बातें याद आ गईं तो वो खुद को रोक नहीं पाएंगे और भावनाओं पर काबू नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वो पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं करेंगे। शाहरुख खान ने कहा वो जब भी आएंगे बड़े पर्दे पर आएंगे और फैंस को एंटरटेन करेंगे। किंग खान ने कहा आप काम देखिए और काम के जरिए ही वो देश के लोगों से संवाद करेंगे। वो अच्छी फिल्में देंगे, एंटरटेनमेंट देंगे मगर इंटरव्यू नहीं देंगे।
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ के बाद मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं दिया था। शाहरुख ने पठान के दौरान भी मीडिया से कोई इंट्रैक्शन नहीं किया, हां फिल्म के हिट होने के बाद शाहरुख खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दर्शकों को शुक्रिया जरूर अदा किया था।
आर्यन खान केस के दौरान भी किंग खान ने कुछ नहीं कहा। समीर वानखेड़े के केस के बाद आर्यन खान और शाहरुख खान का नाम फिर से चर्चा में है। मीडिया चाहती है कि शाहरुख खान इस मामले में कुछ बोलें लेकिन उन्होंने इंटरव्यू देने से मना कर दिया।
हाल ही में शाहरुख खान अपनी पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की बुक लॉन्च पर पहुंचे। गौरी खान ने My Life In Design नाम की कॉफी टेबल बुक लिखी है, जो मुंबई के ताज होटल में लॉन्च की गई।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान 7 सितंबर 2023 को एटली की फिल्म ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं, इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल में हैं। वहीं दीपिका भी एक स्पेशल गाने में फिल्म में नजर आएंगी।