Pathaan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है, इस फिल्म के साथ शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हो चुका है। मगर जबसे पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है, शाहरुख खान लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण का बिकिनी अवतार लोगों को जरूरत से ज्यादा बोल्ड लग रहा है, साथ ही गाने में दीपिका ने एक जगह ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई, कई लोगों की भावनाएं इससे आहत हो गई हैं लोगों का मानना है कि दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर इस रंग का अपमान किया है। तबसे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को अलग-अलग कारणों से ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जब 26/11 हमले के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों, एक्टर्स और सिंगर्स को बैन किया जा रहा था तब शाहरुख खान ने इसका विरोध किया था, शाहरुख खान मानना था कि टैलेंट को बैन करना गलत है, अब वो वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान पर तंज कसा है।
शर्लिन चोपड़ा ने शाहरुख खान पर साधा निशाना
वीडियो शेयर करते हुए शर्लिन लिखती हैं- क्या अम्मीजान ने ये नहीं बताया कि कोई भी धर्म या धंधा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता से बढ़कर नहीं होता???
पठान का दूसरा गाना होने वाला है रिलीज
जहां एक तरफ ‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ पर विवाद थमा नही हैं उसी बीच मेकर्स ने दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ का ऐलान कर दिया है। इस गाने में शाहरुख खान परफॉर्म करते नजर आएंगे। गाने का पहला लुक काफी इंट्रेस्टिंग है।