बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख भी अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर #AskSRK के जरिए वह फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में किंग खान तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी को-एक्ट्रेस नयनतारा और बेटी सुहाना भी उनके साथ नजर आईं। नयनतारा के पति भी उनके साथ थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ मंदिर परिसर में चलते हुए दिख रहे हैं। एक्टर ने कैमरा से बचने की कोशिश की लेकिन फैंस को हाथ हिलाया। इस दौरान शाहरुख सफेद कुर्ते में नजर आए। नयनतारा भी सफेद रंग के सलवार कमीज में नजर आईं। जब शाहरुख खान तिरुपति पहुंचे थे, उस वक्त के वीडियोज और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। भारी सुरक्षा के बीच शाहरुख तिरुपति पहुंचे थे।
फिल्म दो दिन बात 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर तक काफी दमदार है। ट्रेलर में शाहरुख को एक ट्रेन को हाईजैक करते और छह महिलाओं की एक टीम के साथ काम करते हुए दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें शाहरुख एक से अधिक किरदारों में दिखने वाले हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर में भी एक्टर के पांच अवतार दिखाए गए हैं।
दो दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन ही ‘जवान’ की 305 हजार टिकटें बिक गईं। इसके साथ ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से एक दिन में 10 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली। दूसरे और तीसरे दिन भी एडवांस बुकिंग धमाकेदार रही।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान खान की फिल्म ‘जवान’ का लोगों को बस्ब्री से इंतजार है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बाकी है। जवान के ट्रेलर में दमदार डायलॉग और एक्शन सीन्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस जवान को खूब प्रमोट कर रहे हैं, साथ ही थिएटर भी बुक कर रहे हैं। ‘जवान’ के क्रेज का अंदाजा उसकी एडवांस बुकिंग से ही लगाया जा सकता है।
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें तो पीवीआर में – 1,12,299, आईनॉक्स – 75,661 और सिनेपोलिस – 43,577 की एडवांस बुकिंग हुई है। पहले दिन के लिए फिल्म के करीब 2,28,538 टिकट बुक हुए हैं।