बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को यूएस के एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। शाहरुख के साथ यूएस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ। पिछले सात सालों में उन्हें तीसरी बार रोका गया था। 50 साल के शाहरुख को इससे पहले 2012 में भी रोका गया था। इसको लेकर ट्विटर यूजर्स का मूड गुस्से और मजाक दोनों से भरा था। रोके जाने की जानकारी शाहरुख ने खुद ट्विटर पर ही दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘(दुनिया में हालात के मद्देनजर) मैं सुरक्षा को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं लेकिन अमेरिकी आव्रजन में हर बार हिरासत में लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है।’ 50 वर्षीय शाहरुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इसका अच्छा पहलू यह है कि इंतजार करते के दौरान कई बढ़िया पोकेमॉन देखने को मिले।’ यहां शाहरुख एक मशहूर वेब गेम के बारे में बात कर रहे थे।
भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख को हुई परेशानी के लिए खेद जताया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर आपको (शाहरुख को) हुई परेशानी के लिए खेद है। हम कोशिश करेंगे की ऐसा फिर न हो।’
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एवं मध्य एशिया की सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने हवाईअड्डे पर शाहरुख को पेश आई ‘परेशानी’ के लिए माफी मांगी है। निशा ने ट्वीट किया, ‘आपको हवाईअड्डे पर हुई परेशानी के लिए मुझे खेद है। यहां तक कि अमेरिकी राजनयिकों को भी अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ता है।’ निशा के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक ये उनके ‘व्यक्तिगत ट्वीट’ हैं। यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को अमेरिकी हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।
इस मामले के सामने आने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे यह सुनकर काफी हैरानी हुई कि शाहरुख खान को रोक लिया गया। माना कि सुरक्षा के लिए सबकुछ किया गया लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निराश करने वाला है।’
वहीं बाकी लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्वीट किए-
@SushmaSwaraj SRK contact Shushma ji. She is very helpful for the needy but don't forget to be polite
— Parthiv (@TwitParthiv) August 12, 2016
I think I know the reason for SRK's detention pic.twitter.com/9NV4gpDU3E
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) August 12, 2016
.@iamsrk bhai dino Morea ka mask laga k jaya kro koi pehchaanega hi nahi magar bas entry milegi ijjat nahi
— maithun (@Being_Humor) August 12, 2016
Shah Rukh Khan detained at Los Angeles airport just because he is a global star and staff wanted to click a selfie with him
– SRK's Rakshak
— bakaitman (@bakaitman) August 12, 2016
https://twitter.com/SKsCombat/status/763898059378028544?ref_src=twsrc%5Etfw
Maybe they remembered this quote ? pic.twitter.com/6EHL0bpElK
— Vijay (@Vijay_SRK) August 12, 2016
"my name is Khan and I am not a terrorist"
— Lauren Laserone (@laserone) August 12, 2016
https://twitter.com/heartkiller_ram/status/763910827795636224?ref_src=twsrc%5Etfw

