बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा के चुनिंदा सितारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया जाता है, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्र रहते हैं। फिल्में पुरानी हो या नहीं, लेकिन शाहरुख का क्रेज लोगों के बीच हमेशा बना रहता है। पठान और जवान की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद SRK ने साबित कर दिया कि सिनेमा लवर्स उनकी एक्टिंग पर प्यार लुटाते हैं। अभिनेता के जन्मदिन की चर्चा अभी से शुरू होने लगी है। इतना ही नहीं, यह भी पता चल गया है कि शाहरुख खान अपने जन्मदिन का जश्न कब और कहां मनाने वाले हैं।

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर, 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर चुके हैं। अभिनेता के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर हर साल की तरह उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस बार शाहरुख जन्मदिन का जश्न मन्नत में नहीं अलीबाग में मनाएंगे। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।

शाहरुख खान कहां सेलिब्रेट करेंगे बर्थडे?

ईटाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान अपने जन्मदिन का जश्न दोस्तों और परिवार के साथ अलीबाग स्थिप अपने घर में मनाएंगे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि सभी करीबी लोगों और दोस्तों को पहले ही बता दिया गया है और ज्यादातर सभी के 1 नवंबर तक अलीबाग पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ‘…मुझे असहज कर दिया’, जब मिथुन चक्रवर्ती की बहू को करना पड़ा कास्टिंग काउच का सामना, बोलीं- साउथ में थोड़ी…

फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन नजर आने वाला है। सबसे जरूरी सवाल खड़ा होता है कि क्या बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान भी इस जश्न का हिस्सा बनेंगे। फिलहाल इसका जवाब, तो किंग खान के बर्थडे के दिन ही मिल पाएगा। शाहरुख के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस भी एक्साइटेड हैं, क्योंकि यह उनका 60वां जन्मदिन है।

बता दें कि शाहरुख हर साल मन्नत में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस साल उनके घर के रोनोवेशन का काम चल रहा है और इस वजह से वह अलीबाग में अपनने बर्थडे का जश्न मनाएंगे। हालांकि, शाहरुख ने फिलहाल इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।